Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ये 5 सुपरस्टार लंबाई में खा जाते हैं मात, लंबी हीरोइनों के आगे इज्जत का बन जाता है फालूदा 

5-Bollywood-Actors-Have-Short-Height
5-bollywood-actors-have-short-height

Bollywood Actors : हाईट-पर्सनैलिटी, चेहरे का रंग जैसा सौंदर्य के सारे पैमाने उस वक्त फीके पड़ जाते हैं जब आपके पास के हाइट की ही कमी हो. मगर अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर एक साधारण कद-काठी होने से भी आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है फिल्मों के इन हीरोज ने कहते हैं कि फिल्मों में काम करना है तो आपको हाइट, रंग और सभी तरीके से सही होना जरुरी हैं. लेकिन आइए जानते हैं उन बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood Actors) के बारे में जिनकी प्रोफाइल हाइट बेहद औसत है………..

1. आमिर खान

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर एक्टर (Bollywood Actors) आमिर खान की असली जिंदगी में ऊंचाई काफी कम है. वो सिर्फ 5 फीट 6 इंच के हैं. हालांकि बड़े पैमाने पर वो धूम और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते नजर आते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर शानदार पहचान बनाई हैं. उनकी फ़िल्में देश में नहीं बल्कि दुनिया में तहलका मचाती हैं.

2. सलमान खान

अपनी फिल्मों में कभी टाइगर तो कभी पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले एक्टर (Bollywood Actors) सलमान खान अक्सर एक्शन करते रहते हैं. अपनी फिल्मों में एक से बढ़कर एक एक्शन फ़िल्में करने वाले सलमान आज बहुत शोहरत कमा चुके हैं. वहीं उनकी हाइट असल जिंदगी में लंबाई सिर्फ 5 फीट 8 इंच है. वह कईं लम्बी एक्ट्रेस के बीच में छोटे नजर आते हैं. इस कद को हमारे समाज में सामान्य माना जाता है लेकिन सलमान की छवि दबंग वाली है.

3. शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर (Bollywood Actors) शाहरुख हमेशा से सामान्य इंसान और कद वाले रहे हैं. लेकिन सफलता की बुलंदियां जो उन्होंने छुई हैं, उनका आज तक कोई मुकाबला नहीं कर पाया हैं. शाहरुख की लंबाई कि बात करें तो वो भी 5 फीट 8 इंच के हैं. रोमांस किंग के नाम से पहचानने वाले शाहरुख के आज भी दुनिया में करोड़ों की संख्या में फॉलोअर्स है.

4. इमरान हाशमी

बॉलीवुड (Bollywood Actors) के शानदार कलाकार इमरान हाशमी ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई हैं. उनकी हाइट भी अन्य स्टार्स के मुकाबले छोटी हैं. लेकिन उन्होंने फिर भी पहचान बड़ी बनाई हैं. उनकी लम्बाई कि बात करें तो वह पांच फ़ीट सात इंच के ही हैं. इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म के माध्यम से फैन्स को अपना चहेता बनाया हैं.

5. शाहिद कपूर

चॉकलेटी बॉय कि इमेज से बॉलीवुड (Bollywood Actors) में अपने करियर कि शुरुआत करने वाले शाहिद कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शाहिद कपूर कि हाइट मात्र पांच फुट सात इंच ही हैं. वह इतने छोटे हुए भी अपनी एक्टिंग के दम पर कईं अवार्ड जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें : भाई की शोहरत का फायदा उठा रही हैं इस भारतीय खिलाड़ी की बहन, हर दिन साथी क्रिकेटरों के साथ लूट रहीं है मजे

Exit mobile version