Bollywood Actress Who Get Simply Married : आज कल बॉलीवुड में धूमधाम वाली शादियों का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में कई सितारों ने बड़े ही शाही अंदाज के साथ स्शादी रचाई है जो सामान्य व्यक्ति के लिए ड्रीम वेडिंग से कम नहीं है. ऐसे में बॉलीवुड में ही कुछ सितारें ऐसे भी है जिन्हूने बिना ढोल और बैंड-बाजों (Bollywood Actress Who Get Simply Married) के बिलकुल सादगी भरे अन्दाज में शादी की है. सोनाक्षी से लेकर कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो बिना किसी बैंड के शादी करने को तैयार हुई थी. हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने बिना किसी ताम-झाम के शादी की है.
1. दीया मिर्जा :
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीया ने भी अपने पार्टनर वैभव रेखी से शादी रचाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपने ही बिल्डिंग के कम्पाउंड में शादी रचा ली थी. (Bollywood Actress Who Get Simply Married) इस दौरान उन्होंने बिना बैंड-बाजे के साथ नहीं बल्कि बिलकुल साधे अंदाज के साथ शादी की थी.
2. स्वरा भास्कर :
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा ने भी मुस्लिम लड़के फहाद अहमद से शादी रचाई है. दोनों की जोड़ी ने बिना ताम-झाम वाली शादी करने का फैसला लिया था. इसके (Bollywood Actress Who Get Simply Married) चलते उन्होंने कोर्ट में ही शादी रचाई थी. इतना ही नहीं इस शादी में बिना किसी मीडिया को बुलाए शादी के सारे रीति-रिवाज किए गए थे.
3. यामी गौतम :
बॉलीवुड कि सुपरस्टार एक्ट्रेस यामी ने भी डायरेक्टर आदित्य धीर के साथ शादी रचाई थी. दोनों कि जोड़ी बहुत सुन्दर लगती है. इसके साथ ही दोनों की फोटोज सोशल मीडिया एकाउंट्स (Bollywood Actress Who Get Simply Married) पर जमकर वायरल भी होती रहती है. बता दें एक्ट्रेस ने भी बिना ताम-झाम के शादी की थी. इसके साथ ही इस शादी में भी मीडिया नहीं था. दोनों ने सीधा ही सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने पैतृक गांव में ही शादी कर ली थी.
4. आलिया भट्ट :
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सुपरस्टार रनबीर कपूर से शादी रचाई है. दोनों ने बिना ताम-झाम के शादी रचाई थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने घर में ही (Bollywood Actress Who Get Simply Married) शादी कर ली थी. दोनों ने भी प्रेम विवाह किया था. इस दौरांन उनके खास परिवार वाले ही शामिल हुए थे. दोनों बेहद खुशहाल जिन्दगी जी रहे हैं.
5. सोनाक्षी सिन्हा :
बात करें शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी कि तो उन्होंने हाल ही में एक्टर जहीर इकबाल से शादी की है. उन्होंने भी कोर्ट में जाकर शादी की है. इतना हीं नहीं उनकी शादी (Bollywood Actress Who Get Simply Married) में ना कोई बैंड था न कोई बड़ा फंक्शन रखा गया था. बिलकुल साधे अंदाज में दोनों ने शादी रचाई थी.
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने डुबाई लुटिया, 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए प्रोड्यूसर ने बेचा ऑफिस, 80% स्टॉफ को भी निकाला