Posted inबॉलीवुड

पैसा-फेम के घमंड में चूर रहती हैं ये 5 अभिनेत्रियां, गरीबों को नहीं समझती हैं इंसान, एक ने 9 साल के बच्चे के साथ किया दिल दहला देने वाला काम 

5-Bollywood-Actresses-Who-Arrogant

2.कटरीना कैफ

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) जी हाँ, इस लिस्ट में कटरीना का नाम सुनकर आप चौंक सकते हैं लेकिन ये सच है कि कटरीना कैफ भी उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं जो वास्तव में काफी घमंडी हैं। कटरीना कैफ को फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान ने एंट्री दिलवाई थी। कटरीना के करियर में सलमान का बड़ा हाथ माना जाता है। जहाँ तक कटरीना को घमंडी कहे जाने की बात है तो सूत्रों के मुताबिक एक बड़ी स्टार बन जाने के बाद जहाँ एक तरफ कटरीना ने सलमान को ही धोखा दिया वहीं कुछ दिनों पहले उनके रुड बिहेवियर को एक फ्लाइट में भी कुछ लोगों ने देखा था जहां वह एक 9 साल के बच्चे पर भड़क रही थी। क्योंकि बच्चा बार-बार उनके साथ फोटो खिचवानें की जिद्द कर रहा था।

Exit mobile version