Posted inबॉलीवुड

5 एक्ट्रसेसे जिन्होंने शादी से पहले ही मनाई अपने बॉयफ्रेंड के साथ सुहागरात, लेकिन मंडप तक पहुंचने तक तोड़ दिया रिश्ता

5 Bollywood Actresses Who Celebrated Suhagrat Before Marriage, But Broke The Relationship Before Reaching The Wedding Mandap

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी में ऐसी कई एक्ट्रेस  हैं जिन्होंने एक नहीं, कई लोगों को डेट किया है। इनमें से कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्हें तलाक या ब्रेकअप के बाद फिर से प्यार हो गया और वह लिव इन रिलेशनशिप से भी नहीं हिचकिचाईं। इस लिव इन रिलेशन का अंजाम ये हुआ की कुछ एक्ट्रेसेस से तो अपने पार्टनर से शादी कर ली तो कोई का ब्रेकअप हो गया। आइए जानते है उन एक्ट्रेस के बारें में जो शादी के पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रह चुकी है।

1. कैटरीना कैफ

Bollywood

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर का रिलेशन बॉलीवुड के में काफी फेमस था। रणवीर और दीपिका के ब्रेकअप होने के बाद उन्होंने कैटरीना कैफ को डेट करना शुरू कर दिया था। कटरीना कैफ कभी सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में हुआ करती थीं लेकिन इसी बीच उन्हें रणबीर कपूर से प्यार हो गया था।

रणबीर से प्यार कर बैठीं कटरीना ने सलमान खान से ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद  वह बांद्रा के एक अपार्टमेंट में  रणबीर के साथ लिव इन में रहने लगी थीं हालांकि तकरीबन छह साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

2. अंकिता लोखण्डे

Bollywood

सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन एक वक्त था, जब सुशांत और अंकित एक साथ लिव इन में रहते थे। यह टीवी का एक पॉपुलर जोड़ा था। दरअसल, इन दोनों ने पवित्र रिश्ता सीरियल में साथ काम किया था, जिसे घर-घर में पसंद किया जाने लगा था। यह ऑनस्क्रीन जोड़ा ऑफस्क्रीन भी एक-दूसरे से बेहद प्यार करता था। यहां तक कि सुशांत ने एक अवार्ड फंक्शन में मीडिया के सामने अंकिता से शादी करने के लिए डेट तक अनाउंस की थी।

लेकिन जब सुशांत सिंह की फिल्म राब्ता रिलीज होने वाली थी, तब उनके और कृति सेनन के लिंकअप की खबरें आने लगी थीं और उसके बाद अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हो गया। अब अंकिता ने विक्की जैन से शादी कर ली है।

3. बिपाशा बसु

Bollywood

बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम एक समय में बॉलीवुड (Bollywood) के हॉट कपल हुआ करते थे, लोग बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अचानक उनके ब्रेकअप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दोनों लंबे समय तक लिव इन रिलेशन में रहे थे। बाद में जहां जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचल से शादी कर ली, वहीं बिपाशा बसु ने भी करण सिंह ग्रोवर को अपना जीवनसाथी चुन लिया। अब यह दोनों ही अपनी-अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं।

4. कल्कि कोच्लिन

Bollywood

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कल्कि कोच्लिन ने पहली शादी अनुराग कश्यप से की थी लेकिन ये शादी चंद सालों में ही टूट गई और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद कल्कि को इजरायली पेंटर गाय हर्शबर्ग से प्यार हो गया और दोनों लिव इन में रहने लगे। इसी बीच कल्कि प्रेग्नेंट हो गई थीं और वह एक बेटी को जन्म भी दे चुकी हैं जिसका नाम साफो है, कल्कि और गाय ने अब तक शादी नहीं की है।

5. लारा दत्ता

Bollywood

लारा दत्ता अपने करियर के शुरूआती दिनों में पॉपुलर  मॉडल केली डोरजी  के साथ रिलेशन में थी और ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद उन्होंने इसे स्वीकार भी किया था। इतना ही नहीं, यह दोनों कुछ समय के लिए लिव इन में भी रहे थे। लेकिन बाद में उनके रिश्ते में प्रॉब्लम शुरू हो गई।

ऐसा माना जाता है कि उनके बीच की कड़वाहट की वजह डिनो मोरिया थे, क्योंकि उस समय डिनो मोरिया और लारा दत्ता के लिंकअप की खबरें आ रही थीं। जिसके बाद लारा दत्ता और केली डोरजी का ब्रेकअप हो गया। बाद में साल 2011 में लारा ने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली।

Big Boss 18: नॉमिनेशन टास्क में भिड़े विवियन डीसेना और चाहत पांडे, इस शख्स को भेजा जाएगा जेल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version