Bollywood stars were slapped
1. रणवीर सिंह
लिस्ट में पहला नाम रणवीर सिंह का नाम मौजूद हैं. उन्हें भी फैंस के बीच
झन्नाटेदार थप्पड़ पड़ा था. लेकिन खास बात ये थी कि ये थप्पड़ किसी फैन ने नहीं बल्कि खुद उनके बॉडीगार्ड ने मारा था. दरअसल, एक इंवेट के लिए बीच रणवीर सिंह भीड़ में फंस गए थे और इसी दौरान उन्हें गलती से थप्पड़ पड़ गया था.
2. सलमान खान
दूसरे नंबर पर मौजूद हैं सलमान खान. साल 2009 में सलमान खान अपने भाई सोहेल और अन्य लोगों के साथ दिल्ली की एक पार्टी में मौजूद थे. यह पार्टी एक फैशन शो के बाद रखी गई थी. ‘बेंगलौर मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के दौरान मोनिका नाम की एक महिला ने सलमान खान को अचानक थप्पड़ जड़ दिया था.
3. आदित्य नारायण
लिस्ट में तीसरा नाम सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण का है. साल 2011 में पब में आदित्य नारायण ने एक महिला पर गलत कमेंट किया था. जिस पर वह सिंगर पर भड़क गई और बिना सोचे भीड़ में ही थप्पड़ जड़ दिया. उस समय में आदित्य नारायण की फैंस के बीच खूब फजीहत हुई थी.
4. गौहर खान
चौथे नंबर पर लिस्ट में सभी की चहेती गौहर खान शामिल हैं. मीडिया खबरों के अनुसार, कुछ साल पहले एक इवेंट में शख्स ने गौहर खान को छोटी ड्रेस पहनने के लिए थप्पड़ मार दिया था. बाद में उसी आदमी ने दावा किया था, ऐसा करने के लिए के लिए एक्ट्रेस ने उसे पैसे दिए थे. जिस वजह से ये घटना खबरों में टॉप पर छाई रही थी.
5. बिपाशा बासु
लिस्ट में आखिरी नाम बिपाशु बासु का है. एक्ट्रेस के साथ ये घटना तब घटी, जब वह करीना कपूर के साथ फिल्म ‘अजनबी’ में साथ काम कर रही थीं. उसी दौरान दोनों एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट हो गई थी. करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली तक कह दिया था. खबरें ये भी थी कि, करीना ने बिपाशा बसु को तमाचा भी जड़ दिया था. हालांकि करीना और बिपाशा ने इन खबरों पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी.
ये भी पढ़ें: ये 3 Bollywood Actress हो चुकी हैं बेशर्म, पब्लिक में करती हैं ऐसी हरकतें, देखकर बच्चे-बच्चे को आ जाए शर्म
