Bollywood Stars Who Were Bad Neighbours:अच्छे पड़ोसी आजकल ये शब्द बहुत कम ही सुनने को मिलता है। हर कोई अपने पड़ोसियों से परेशान रहता है। वैसे भी पड़ोसी किसे अच्छे लगते हैं। चाहें वह कोई आम आदमी हो या बॉलीवुड सेलेब्रिटी। जब बात शांति और सुकून से रहने की आती है, तो बुरे पड़ोसी से सभी चिढ़ते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड (Bollywood Stars) के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से पड़ोसी परेशान रहते थे, यही नहीं ये सितारे बुरे पड़ोसी साबित हुए हैं और तंग आकर पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ करवा दी थी। आइये आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में…
1. ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड (Bollywood Stars) एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और सलमान खान (Salman Khan) का जब ब्रेकअप हुआ था? तो ये दोनों सितारे विवादों में घिरे रहते थे। उस समय ऐश्वर्या लोखंडवाला में रहती थीं। एक बार सलमान, ऐश्वर्या के घर पहुँच गए थे और जोर-जोर से उनका दरवाजा पीट खूब हंगामा कर रहे थे, तब ऐश्वर्या ने दरवाजा नहीं खोला था, लेकिन सलमान के ड्रामा से ऐश्वर्या के पड़ोसी जरूर परेशान हो गए थे। ऐसे में पड़ोसियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
2. प्रीति जिंटा

बॉलीवुड (Bollywood Stars) की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) र्दे पर बड़ी क्यूट और मासूम दिखती हैं, लेकिन उनके पड़ोसियों की नजर में वे ऐसी नहीं हैं। दरअसल प्रीति के पड़ोसियों का कहना हैं कि वे अपने स्टार होने का गलत फायदा उठाती थीं। जब भी वे स्विमिंग पूल या गार्डन में जाती थीं, तो अपने साथ दो बाउंसर भी ले जाती थीं। ऐसे में प्रीति जब तक स्विमिंग पूल या गार्डन से बाहर नहीं आ जाती तब तक बाउंसर्स दूसरे बच्चों को अंदर नहीं जाने देते थे। यह मामला साल 2015 में हाईलाईट हुआ था। तब पड़ोसियों ने प्रीति के खिलाफ शिकायत की थी।