Posted inबॉलीवुड

Bigg Boss : बिग बॉस के वो 5 कपल्स जिनका शो खत्म होते ही टूट गया रिश्ता, घर से बाहर निकलते ही एक-दूसरे को दी गालियां

5 Couples Whose Relationship Broke Up As Soon As Bigg Boss Ended
5 couples whose relationship broke up as soon as Bigg Boss ended

Bigg Boss : टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस (Bigg Boss) का इस बार 18वां सीजन चल रहा है। शो जब भी आता है दर्शकों को भा जाता है। ऐसे में शो में फुल-ऑन ड्रामा देखने को मिल जाता है। जैसे-जैसे शो अपने चरम पर पहुंचता है, इसका एक्साइटमेंट लेवल और भी बढ़ता जाता है। वैसे तो बिग बॉस के घर में आने वाले कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई-झगड़े होते हैं। लेकिन कुछ लोग एक-दूसरे के इतने करीब आ जाते हैं कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है।

बिग बॉस (Bigg Boss) में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं जो घर के अंदर प्यार में पड़ीं और बाहर आकर शादी कर ली, वहीं कुछ का रिश्ता घर से बाहर आने के बाद खत्म हो गया। तो चलिए आपको बताते हैं इन जोड़ियों के नाम जिनका रिश्ता बिग बॉस के साथ ही खत्म हो गया।

1.तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली

बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 7 में काजोल की छोटी बहन तनीषा और एक्टर अरमान कोहली का रोमांस भी सुर्खियों में रहा था। इस शो में दोनों काफी करीब आ गए थे। घर से बाहर आने के बाद भी उनकी नजदीकियां बरकरार रहीं लेकिन कहा जाता है कि काजोल की मां को उनका रिश्ता पसंद नहीं था। काजोल ने तनीषा को अरमान से दूर रहने की सलाह भी दी थी जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।

2.वीना मलिक-अश्मित पटेल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना और बॉलीवुड एक्टर अश्मित का प्यार बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 4 में परवान चढ़ा था, लेकिन घर से बाहर आते ही उनकी बातचीत बंद हो गई। यह साफ हो गया की उनका प्यार सिर्फ बिग बॉस के घर तक ही सीमित था और पब्लिसिटी पाने के लिए एक नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं था।

3.गौहर खान-कुशाल टंडन

बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 7 में कुशाल टंडन और गौहर खान की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी। लेकिन शो से बाहर आने के बाद इस जोड़ी का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, गौहर अब शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं। इन दिनों कुशाल के एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ अफेयर की खबरें आ रही हैं।

4.हिमांशी खुराना-आसिम रियाज

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 13 की सबसे पॉपुलर जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। हिमांशी ने अपने 9 साल पुराने रिश्ते को तोड़कर आसिम को चुना था। लेकिन अब यह जोड़ी टूट चुकी है। दोनों ने अपने-अपने धर्म के कारण यह फैसला लिया।

5.करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की प्रेम कहानी बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन में 8 में शुरू हुई थी। झलक दिखला जा के सेट पर दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन कुछ ही महीनों में उनका रिश्ता टूट गया।

यह भी पढ़ें : पंत-केएल नहीं, IPL 2025 मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, रोहित को देता है टक्कर

Exit mobile version