TV Actors: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जो अपने छोटे कद के बावजूद अपनी एक्टिंग और टैलेंट के दम पर सबका दिल जीत चुके हैं। इनमें से कुछ सितारे “बिग बॉस” (TV Actors) के घर में भी नजर आ चुके हैं। आपको बता दें, इन जाने माने बौने कलाकारों ने चकाचौंध भरी मनोरंजन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। आइए जानते है इन कलाकारों के बारें में…
1. जूही असलम
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है जूही असलम का। जूही असलम (TV Actors) बौनी सेलीब्रिटी हैं। आपको बता दें, जूही की हाइट 3.6 फीट है। वो कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बढ़ो बहू, जोधा-अकबर और बाबा ऐसो वर ढूंढो जैसे बड़े सीरियल में काम किया था। जूही ने टीवी शो “बाबा ऐसो वर ढूंढो” में मुख्य भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की, जिसमें उन्होंने भारती नामक एक छोटे कद की लड़की का किरदार निभाया था।
2. लिलीपुट
अब बात करते हैं लिलीपुट (TV Actors) की जो देख भाई देख, सीआईडी और मानो या ना मानो जैसे बड़े टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं। लिलीपुट बहुत ही पुराने और पॉपुलर बौने एक्टर हैं। उनका असली नाम एम.एम. फारूकी है, लेकिन वे लिलिपुट नाम से ही फेमस हैं। उनकी हाइट 3.5 फीट है। लिलीपुट अपनी शानदार कॉमेडी और एक्टिंग से दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं। उन्होंने ‘बंटी और बबली’, ‘स्वर्ग’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘कभी तुम कभी हम’ कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।
3. अजय कुमार
अजय कुमार, जिन्हें अमरेंद्र कुमार पांडियन या अजयकुमार “अलीस” के नाम से भी जाना जाता है। अजय कुमार मलयालम फिल्मों के कॉमेडियन हैं। उनकी हाइट 2.6 फीट की है। वह मलयाली फिल्म ‘अथ्भुथा द्वीपू’ में नजर आ चुके हैं। उनकी इस फिल्म को तमिल में भी डब किया गया है। छोटे कद के बावजूद, अजय कुमार ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया है।
4. केके गोस्वामी
केके गोस्वामी एक फेमस इंडियन टीवी (TV Actors) और फिल्म एक्टर हैं, ये भी एक बौने कलाकार है। उनका हाइट (लगभग 3 फुट 5 इंच) है। इसके बावजूद उन्होंने एंटेरटैनमेंट की दुनिया में अपनी अनोखी पहचान बनाई हैं। उन्होंने कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली टीवी शो “विकराल और गबराल” से, जिसमें उन्होंने गबराल का किरदार निभाया था। यह एक हॉरर-कॉमेडी शो था। इसके अलावा, केके गोस्वामी ने लोकप्रिय टीवी शो “शक्तिमान” में भी काम किया।
5.ज्योति आम्गे
ज्योति आम्गे की हाइट 2.06 फीट है। इन्हें दुनिया के सबसे छोटे लोगों में गिना जाता है। ज्योति बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। सबसे कम हाइट की सेलेब होने के कारण ज्योति का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ज्योति अमेरिकी टीवी शो “अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ्रीक शो” में नजर आईं, जहां उन्होंने माइकी का किरदार निभाया, जिससे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी।
लड़कियों की ऐसी कौन-सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है? जवाब जानने में 7 जन्म भी पड़ जाएंगे कम