Posted inबॉलीवुड

पाकिस्तान में इन 5 इंडियन फिल्मों का हैं बोलबाला, चोरी-छिपे देख रहे हैं सभी, लिस्ट में विक्रात मेसी की सेक्टर 36 भी है शामिल

5-Indian-Films-In-Pakistan-Which-Have-Most-Loved

Indian Films In Pakistan : भारत में हर जॉनर की फिल्में शानदार हैं. और दर्शकों द्वारा पसंद की जाती हैं. शायद ही यहां कोई ऐसा टॉपिक हो जिसे निर्देशकों ने दर्शकों तक नहीं पहुंचाया हो. यही कारण है कि यहां की फिल्में और सीरीज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जाती हैं. इन दिनों भारतीय फिल्में-सीरीज खूब ट्रेंडिंग में हैं. दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन फिल्मों-सीरीज को पाकिस्तान (Indian Films In Pakistan) में भी धड़ल्ले से देखा जा रहा है. आपको उन फिल्मों के बारे में बताया जाएगा जिन्होंने पाकिस्तान में भी तहलका मचाया हैं.

1. लापता लेडिज

कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर लापता लेडीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी इस फिल्म को पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जा रहा है. पाकिस्तान (Indian Films In Pakistan) की जनता भी इस फिल्म को पसंद कर रही है. इन दिनों यह फिल्म काफी सुर्ख़ियों में हैं. क्योंकि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नोमिनेशन मिला हैं. इसके चलते फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद कि जा रही हैं.

2. शैतान

अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आईं. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि पाकिस्तान (Indian Films In Pakistan) के लोग भी इस फिल्म को जबरदस्त देख रहे हैं. इस फिल्म की कहानी काफी साहसी है. इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म को भी काफी सराहना मिली थी. फिल्म में अजय देवगन कि एक्टिंग कि तारीफ़ कि गई थी.

3. हीरामंडी

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी की भी लोग काफी सराहना कर रहे हैं. यह वेब सीरीज पाकिस्तान (Indian Films In Pakistan) में भी देखी जा रही है. इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मीन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और मोनिका जलाल जैसे स्टार्स देखने वाले हैं.

4. सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की ये फिल्म पाकिस्तान (Indian Films In Pakistan) में काफी शानदार चल रही है. और लगातार तीन दिन से टॉप पर बनी हुई है. फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा दीपक डोबरियाल भी मेन रोल में हैं जो एक कड़क पुलिस वाले का रोल अदा कर रहे हैं. पंजाब के पहले रॉकस्टार अमर सिंह शाइनीला की जिंदगी पर आधारित फिल्म 12 अप्रैल को लाजवाब पर रिलीज हुई थी.

5. दंगे

फिल्म दंगे की कहानी में एक्शन और ड्रामा देखने को मिलता है. अहान भट्ट और हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हुई थी. पाकिस्तान (Indian Films In Pakistan) में भी दंगे फिल्म को चाव से देखा जा रहा है. फिल्म को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के मुरीद हुए सैफ अली खान, बॉलीवुड छोड़ कांग्रेस करेंगे जॉइन, बोले – ‘धर्मनिरपेक्ष पार्टी है इसलिए….’

Exit mobile version