Missing Celebs : बॉलीवुड में कई सितारे खूब नाम कमाते हैं और कई शुरुआती दौर में ही फ्लॉप हो जाते हैं। अक्सर देखा जाता है कि एक्टर्स अपने सफल एक्टिंग करियर को छोड़कर खुद का काम शुरू कर देते हैं और एक बिल्कुल नई दुनिया बना लेते हैं।
लेकिन इस चमकती दुनिया में कई ऐसे सितारे भी रहे हैं जो अचानक गायब (Missing Celebs) हो गए। यहां तक कि उनके परिवार वाले भी यह पता नहीं लगा पाए कि वे कहां हैं।
सालों-साल इंडस्ट्री से गायब होने वाले सितारे
सालों तक गायब रहने वाले इन एक्टर्स (Missing Celebs) के बारे में काफी पता लगाने की कोशिश कि गई लेकिन फिर भी कोई उनके बारे में पता नहीं लगा सका। कोई नहीं जानता कि वे अब किस हालात में हैं और कैसे अपनी जिंदगी जी रहे हैं। आइए जानते है उनके बारे में।
जैस्मिन धुन्ना
जैस्मिन धुन्ना की गिनती एक समय के वंडर स्टार्स में होती है। एक्ट्रेस ने हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से जैस्मिन को काफी लोकप्रियता मिली थी। इसके अलावा जैस्मिन ने जिस फिल्म में काम किया उसने ज्यादा चर्चा नहीं बटोरी। ‘वीराना’ के बाद जैस्मिन अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं।
जैस्मिन को लेकर कई तरह की बातें कही गईं। किसी ने उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जोड़ा तो किसी ने कहा कि वह शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं। लेकिन आज भी वह लोगों के लिए गायब (Missing Celebs) है।
राज किरण
80 के दशक में राज किरण बॉलीवुड के चमकते सितारे थे। ‘कर्ज’, ‘तेरी मेहरबानियां’, ‘घर हो तो ऐसा’ और ‘बुलंदी’ जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों को आकर्षित किया। उनके हैंडसम लुक और सादगी भरी एक्टिंग ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई।
लेकिन 90 के दशक तक उनका करियर ढलान पर चला गया। काम मिलना कम होने लगा और फिर एक दिन अचानक वह गायब हो गए। साल 1994 के बाद से उन्हें किसी (Missing Celebs) ने नहीं देखा।
मालिनी शर्मा
डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की फिल्म में डायन का किरदार निभाने वाली मालिनी शर्मा भी कई सालों से गायब हैं। कई सालों से मालिनी शर्मा का कोई पता नहीं है। ‘राज’ मालिनी की पहली फिल्म थी।
इस फिल्म की सफलता के बाद मालिनी गायब हो गईं। पिछले कई सालों से उनके बारे में किसी को कुछ पता (Missing Celebs) नहीं है।
विशाल ठक्कर
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में छोटा सा किरदार निभाकर वह फेमस हुए थे। वह ‘चांदनी बार’ और ‘टैंगो चार्ली’ जैसी फिल्मों में भी नजर आए। विशाल का करियर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था लेकिन 31 दिसंबर 2016 की रात उनकी जिंदगी का आखिरी अध्याय बन गई। उस रात उन्होंने अपनी मां से 500 रुपये लिए और फिल्म देखने चले गए।
रात एक बजे उन्होंने अपने पिता को मैसेज किया कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे हैं। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वह कभी वापस नहीं लौटे (Missing Celebs)। आज भी वह गुमनाम है।
काजल किरण
यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश बोलीं – ‘मेरे साथ 19 साल की उम्र में…’ रिश्ते से उठाया पर्दा