Posted inबॉलीवुड

बिग बॉस के ये 5 लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स जो दुनिया को कह चुके अलविदा! विनर रहा स्टार भी लिस्ट में शामिल

These 5 Popular Bigg Boss Contestants Have Said Goodbye To The World!
These 5 popular Bigg Boss contestants have said goodbye to the world!

Bigg Boss: बिग बॉस (Bigg Boss) सिर्फ टीवी रियलिटी शो नहीं बल्कि दर्शकों के लिए एक ऐसा मंच है, जिसने कई सितारों को रातों-रात लोकप्रिय बना दिया. यहां से निकलने वाले कंटेस्टेंट्स ने न सिर्फ शोहरत पाई बल्कि विवादों और चर्चाओं में भी रहे, लेकिन अफसोस, ऐसे कई चेहरे आज हमारे बीच नहीं हैं, जिन्होंने इस शो में अपनी छाप छोड़ी थी.

शो का विनर और सबके दिलों का हीरो

Siddharth Shukla

बिग बॉस (Bigg Boss) सीज़न 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी सादगी और दमदार व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी और शहनाज़ गिल की दोस्ती शो का सबसे बड़ा आकर्षण बनी, लेकिन 2021 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.

बालिका वधू से बिग बॉस तक

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा प्रत्यूषा बनर्जी ने बिग बॉस-7 में हिस्सा लिया था. उन्होंने “बालिका वधू” सीरियल से अपार लोकप्रियता हासिल की थी.  2016 में प्रत्यूषा ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत ने टीवी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था.

कांटा लगा गर्ल का अधूरा सफर

“कांटा लगा” गर्ल शेफाली झरीवाला ने बिग बॉस (Bigg Boss) 13 में एंट्री ली थी. वह अपनी साफगोई और बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं. लेकिन निजी जीवन में परेशानियों के चलते उन्होंने असमय विदाई ली. उनके निधन की खबर से फैन्स गहरे सदमे में आ गए.

विवादों से घिरे कंटेस्टेंट

Swami Om

बिग बॉस (Bigg Boss) 10 में स्वामी ओम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह अपने बयानों और हरकतों से अक्सर विवादों में रहते थे. 2021 में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया. उनकी विदाई ने शो के इतिहास में एक अलग छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ें : बिग बॉस के ये 5 लोकप्रिय कंटेस्टेंट्स जो दुनिया को कह चुके अलविदा! विनर रहा स्टार भी लिस्ट में शामिल

राजनीति और बिग बॉस दोनों में पहचान

हरियाणा की मशहूर नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने बिग बॉस-14 में भाग लिया था. शो में उनकी मौजूदगी ने लोगों को खूब आकर्षित किया, लेकिन 2022 में अचानक गोवा में उनकी मौत की खबर आई, जिसने हर किसी को चौंका दिया.

Bigg Boss से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version