Posted inबॉलीवुड

5 कारण जिनसे टूटा ऐश्वर्या राय और अभिषेक का रिश्ता, लेकिन मां जया बच्चन बनीं सबसे बड़ी विलेन

5-Reasons-Due-To-Which-Aishwarya-Rai-And-Abhisheks-Relationship-Broke-But-Mother-Jaya-Bachchan-Became-The-Biggest-Villain

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में दरार की खबरों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है।  दोनों के तलाक की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि इन खबरों पर बच्चन फैमली और ऐश्वर्या की तरफ से किसी भी तरह का कोई रिएक्शन तो सामने नहीं आया है। लेकिन वो कहते हैं न कुछ बातें छिपाए नहीं छिपती। असल में दोनों की तलाक की खबरें परिवार वालों की वजह से तूल पकड़ती हुई नजर आ रही हैं।

1. हाथों में नहीं दिखी वेडिंग रिंग

Aishwarya Rai

दरअसल बीते कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं।  हाल ही में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ दुबई में SIIMA अवार्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस के हाथों में उनकी वेडिंग रिंग नजर नहीं आई।  ऐसे में एक बार फिर से ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच दूरियां बढ़ा रही है। पिछली कुछ चीज़ों पर गौर किया जाए, तो एक बड़ी वजह परिवार भी हो सकता है।

2. बच्चन परिवार से अलग नजर आई ऐश

Aishwarya Rai

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जहां पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आया। वहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी आराध्या के साथ अलग-अलग दिखीं। अमिताभ, जया, अभिषेक, श्वेता और उनका पूरा परिवार एक साथ शादी में पहुंचे थे। लेकिन जब ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ अलग से आईं, तो ये बात लोगों को काफी खटकी। अभिषेक भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नहीं आए थे।

हालांकि शादी में अभिषेक को ऐश्वर्या और आराध्या के साथ बैठा हुआ देखा गया था। लेकिन बाकी पूरा बच्चन परिवार उनसे अलग ही दिखा। ऐसे में परिवार और परिवार के बीच के कुछ मसले भी इनके रिश्ते के बीच दूरियों की वजह हो सकते हैं।

3. श्वेता के साथ कुछ खास रिश्ते नहीं

Aishwarya Rai

कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी ननंद श्वेता बच्चन के बीच के रिश्ते भी कुछ खास अच्छे नहीं है।  श्वेता को कई इंटरव्यूज के दौरान ऐश्वर्या के सवाल पर अजीब-अजीब रिएक्शन देते हुए देखा गया है। करण जौहर के शो पर जब श्वेता अपने भाई अभिषेक के साथ पहुंची थीं, तो उनसे पूछा गया था कि कौन बेहतर एक्टर है ऐश्वर्या या अभिषेक? जवाब में तुरंत श्वेता ने अपने भाई का नाम लिया था।

वहीं उनसे आगे पूछा गया कि अभिषेक किससे डरते हैं जया या ऐश्वर्या? श्वेता ने साफ कहा कि वो ऐश्वर्या से डरते हैं। फैन्स भी अक्सर सोशल मीडिया पर कमेंट के जरिए श्वेता के लिए लिखते रहते हैं कि वो ऐश्वर्या से खास खुश नहीं रहती हैं। वहीं आज तक ऐश्वर्या को श्वेता के लिए कुछ कमेंट करते हुए नहीं देखा गया है।

4. नव्या-अगस्त्य के साथ अच्छा बॉन्ड नहीं

Aishwarya Rai

श्वेता ही नहीं उनके दोनों बच्चों का भी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ खास अच्छा बॉन्ड नहीं है। नव्या अपने पॉडकास्ट में अपने परिवार की महिलाओं को इनवाइट करती हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐश्वर्या को नहीं बुलाया। एक इंटरव्यू के दौरान नव्या से पूछा भी गया था कि वो कभी ऐश्वर्या को अपने शो पर बुलाएंगी क्या? जवाब में नव्या बातों को घुमाती हुई नजर आईं। लेकिन उन्होंने ये नहीं कहा कि वो उन्हें इनवाइट करेंगी। अगस्त्य भी ऐश्वर्या राय से जुड़े सवालों को इग्नोर करते हुए नजर आते हैं।

5. सास- बहू के रिश्ते में कड़वाहट

Aishwarya Rai

लोगों का मानना है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और जया बच्चन के बीच भी अब कड़वाहट दिखाई देती है।  एक वक्त था जब जया अपनी बहू की काफी तारीफ किया करती थीं। लेकिन अब माना जाता है कि जया भी अपनी बेटी श्वेता की तरह ऐश्वर्या से दूर-दूर नजर आती हैं। फैन्स का तो ये भी कहना है कि सिर्फ परिवार की इज्जत की खातिर सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन इस परिवार के बिगड़ते रिश्ते साफ-साफ नजर आ रहे हैं।

आदित्य रॉय कपूर के गम से नहीं उबर पा रही हैं श्रद्धा कपूर, जिंदगीभर कुंवारी रहने का लिया प्रण, बोलीं – ‘ मर जाऊंगी लेकिन…’

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version