Posted inबॉलीवुड

 कोई डर से हुआ पागल, तो कोई महीनों तक जगा, दुनिया की 5 सबसे खौफनाक फिल्में देख कांप जाएगी आपकी रूह 

5 Scariest Horror Movies In The World

3.  ‘द एक्सोसिट’

द एक्सोसिट एक अलग ही लेवल की डरावनी फिल्म है। ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी। फिल्म को डायरेक्टर विलियम फ्रेडकिन किया था। इस फिल्म को देखने पर आपकी चीख निकल सकती है। फिल्म की स्टोरी एक लड़की पर है जिस पर भूत का साया है। लड़की की मां अपनी बेटी के ऊपर से भूत का साया का साया दूर करने के लिए पादरी का सहारा लेती है। इस फिल्म को ऑस्कर में बेस्ट फिल्म का नॉमिनेशन भी मिला था। द एक्सोसिस्ट में एलेन बर्स्टिन, मैक्स वॉन सिडो, लिंडा ब्लेयर और लीजे कोव्बो लीड रोल्स में हैं।

Exit mobile version