Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन सितारों पर नहीं चढ़ा कामयाबी का रंग, बचपन के प्यार से की शादी

बॉलीवुड के इन सितारों पर नहीं चढ़ा कामयाबी का रंग, बचपन के प्यार से की शादी

अक्सर हम फिल्मो में ही ये देखने को मिलता है कि हीरो हिरोइन स्कूल समय में प्यार होता है और जब बड़े हो जाते है तो शादी कर लेते हैं। उस वक़्त देख दिमाग में ये भी ख्याल आता है कि काश हमारे साथ भी ऐसा होता, बचपन का प्यार हो और जब बड़े हो तो जिंदगी वैसे ही गुजारे। लेकिन ये कहानी काश पर ह रह जाती है सिर्फ फिल्मो में ही देखने को मिलता है।

यर कहानी देख यही लगता है कि ये सब फिल्मो में ही अच्छा लग सकता है। लेकिन ऐसे सेलेब्स इस कहानी को हकीकत में बदल देते हैं। ये देखने के बाद ये लगता है कि सच्चा प्यार अब भी कही न कही ज़िंदा है, अगर तलाश हो तो एक सच्चे साथी की।

ऐसे सेलेब्स जिसने बचपन का प्यार से शादी कर किताबी कहानियों को सच साबित कर दिया।
आज हम ऐसे सेलेब्स के बारे में बताते है जिसने बचपन के प्यार से शादी कर खुशी खुशी ज़िंदगी बिता रहे हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान

शाहरुख और गौरी की मुलाकात स्कूल समय मे हुआ और धीरे धीरे दोनो सेलेब्स को प्यार हो गया। और इनका प्यार घर वालो से लेकर बाहर वालो का दिल जीत लिया। उसके बाद शाहरुख और गौरी खान 1991 में शादी के बंधन में बंध गए।

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

आयुष्मान और ताहिरा का प्यार एक कोचिंग क्लास के वक़्त परवान चढ़ा था। ये दोनों एक दूसरे के क्रश थे। लेकिन दोनो में से किसी के पास हिम्मत नहीं थी बोलने की। लेकिन जब दोनो अपने प्यार को कबूला तब ताहिरा के परिवार वाले इसके खिलाफ थे लेकिन आयुष्मान भी कहा हार मानने वाले उन्होंने ताहिरा के परिवार को किसी न किसी तरह मना लिया। उसके बाद दोनों ने 2011 में शादी भी कर लिए।

वरूण धवन और नताशा दलाल

वरूण और नताशा की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं। वरुण धवन और नताशा एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे और एक ही नजर में वरुण नताशा पर फिदा हो गए। वरुण नताशा को कई बार प्रपोज भी किये लेकिन नताशा रिजेक्ट कर देती थी। लेकिन वरुण कभी हार मानने वाले में से नही थे और 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा एक दूसरे के शादी कर बंधन में बंध गए।

जायद खान और मलाइका पारेख

इनकी लव लाइफ किसी फिल्मी से कम नही है। जायद और मलाइका एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। जायदा ने कम से कम 4 बार प्रपोज किया तब जा कर मलाइका ने जायदा का प्रपोजल एक्सेप्ट की। सन 2005 में जायदा और मलाइका ने शादी कर लिया।

फरदीन खान और नताशा माधवानी

फरदीन और नताशा बचपन के दोस्त थे। और इस दोस्ती को दोनो ने 2005 में शादी कर रिश्ते में बदल दिया।

सुनील शेट्टी और माना शेट्टी

सुनील शेट्टी का नाम भी उन में से एक है जिसने बचपन के प्यार से शादी कर खुशी खुशी ज़िंदगी बिता रहे हैं। सुनील शेट्टी और माना शेट्टी ने 1991 में शादी के फेरे में बंध कर ज़िंदगी भर साथ एक दूसरे के साथ देने का वादा किया। इस कपल का आज तक मिसाल बना हुआ है ।

Exit mobile version