6 -Ott-Web-Series-Which-Are-Full-Of-Boldness-And-Comedy

Web Series Full Of Boldness: आज के समय में लोगों को ओटीटी का चस्का लग गया है। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां लोग घर बैठे आसानी से अपनी पसंदीदा फिल्मों का लुफ्त उठा सकते हैं। पहले के दौर में लोग सिर्फ थियेटर पर डिपेंड रहते थे। लेकिन आज लोगों का मोबाइल ही उनका थियेटर बन चुका है। हर किसी के मोबाइल फोन में कई ओटीटी एप्स मौजूद हैं,जिसके जरिए वो फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक का आनंद उठाते हैं। ओटीटी पर आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होती ही रहती है।

दर्शकों में भी नई सीरीज को लेकर काफी क्रेज रहता है।लोग कुछ ऐसी वेब सीरीज की तलाश करते हैं जो उन्हें खूब एंटरटेन करे और मनोरंजन में कोई कसर ना छोड़े। हम आपको कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगाएंगी। अगर आपने उन्हें एक बार देख लिया तो बार-बार देखने को मजबूर हो जाएंगे।

हेलो जी सीजन 3

हेलो जी सीजन 3
हेलो जी सीजन 3

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जो वेब सीरीज है वह (हेलो जी सीजन 3 Web Series) है। जिसमें आपको बोल्डनेस और कॉमेडी का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। इस सीजन 3 ने अपनी कॉमेडी से आसमान की बुलंदियों को बेहद ही कम समय मे छू लिया है। इस सीरीज का हर एक सीन देखने लायक है। हेलो वेबसीरीज के सभी एपिसोड एमएक्स प्लेयर पर बेहतरीन एचडी क्ववालिटी में ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इस वेबसीरीज की स्टोरी नीना और नंदिता के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां नीना का किरदार प्रियंका सरकार ने निभाया है। तो वहीं नंदिता का रोल राइमा सेन ने प्ले किया है। इस वेब सीरीज की स्टोरी एक फोन कॉल और एक मैसेज से शुरू होती है जो काफी इंटरेस्टिंग हैं।