Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के 6 ऐसे अश्लील गाने जिन्होंने औरतों की इज्जत को कर दिया तार-तार, लड़कियों को बनाया सेक्स ऑब्जेक्ट 

6-Such-Obscene-Songs-Of-Bollywood-Which-Destroyed-The-Respect-Of-Women

Bollywood: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में और गाने हैं जो फैंस की जुबान पर आज तक छाए रहते हैं। उनमें से कुछ पुराने गाने तो आज तक हिट लिस्ट में बने रहते हैं और उन गानों की वजह से फिल्म की पहचान होती है। लेकिन कुछ गाने ऐसे भी हैं जो सुनने में तो भले ही अच्छे लगते हैं लेकिन इनके अगर मतलब निकाले तो किसी भी औरत का दिल दुख सकता है। चलिए आज आपको बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने औरतो की इज्जत का मजाक उड़ाया।

1.गंदी बात

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म आर राजकुमार पर्दे पर हिट साबित हुई थी। आपने इस फिल्म का हिट गाना अब करूंगा तेरे साथ गंदी बात तो जरूर सुना होगा। आपको नहीं लगता इस गाने में सहमति जैसा कुछ है ही नहीं।

Exit mobile version