Posted inबॉलीवुड

68 साल के अनिल कपूर बेटी की उम्र की लड़की के साथ हुए रोमांटिक, उम्र का भी नहीं किया लिहाज….

Anil Kapoor Got Romantic With A Girl Of His Daughter'S Age
Anil Kapoor got romantic with a girl of his daughter's age

Anil Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता (Anil Kapoor) को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. वह आज बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध परिवारों में से एक से ताल्लुक रखते हैं. उनका हिंदी फिल्मों में 40 साल से अधिक का करियर रहा है और वह 2005 से निर्माता के रूप में भी काम कर रहे हैं. वह 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.

अगर उनकी फिटनेस की बात करें तो वह 68 साल की उम्र में 40 के दिखते हैं. तो चलिए आगे जानते हैं कि कैसे सुनील कपूर ने अपनी उम्र का ख्याल किए बिना अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ रोमांस किया।

Anil Kapoor ने 28 साल छोटी एक्ट्रेस को किया किस

आपको बता दें कि इस सीरियल में (Anil Kapoor) सुरवीन चावला को किस करते नजर आए थे. जहां अनिल कपूर अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ इंटिमेट हुए, वहीं अभिनेत्री को भी अपने पिता की उम्र के व्यक्ति के साथ किसिंग सीन करना पड़ा. वैसे तो ’24’ का सीजन 1 काफी हिट रहा था,और सीजन 2 में भी अनिल कपूर और सुरवीन चावला के बीच का यह लिपलॉक अभी से सुर्खियां बटोरने लगा है.

इस सीजन में अनिल कपूर और ‘हेट स्टोरी 2’ की बोल्ड एक्ट्रेस सुरवीन चावला के बीच कई अंतरंग दृश्य हैं.

Also Read…सलमान और अरबाज की लड़ाई ने मचाया बवाल, थप्पड़ के बाद एक-दूसरे को दी गंदी गालियाँ, फिर…

Anil Kapoor को नहीं होती घबराहट

Anil Kapoor Intimate Scene

एक इंटरव्यू में (Anil Kapoor) से इस किसिंग सीन के बारे में पूछा गया कि क्या इस सीन को करते समय उन्हें घबराहट हुई थी, जिस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया, ‘आप एक किरदार निभा रहे हैं. यह बस हमारा काम है. मुझे घबराहट नहीं होती. हम इसे लेकर फुल कॉन्फिडेंट थे. चैनल वालों ने हमें यह करने की पूरा आजादी दी, इसलिए हमने यह किया.’

पिता की उम्र के साथ हुई इंटिमेट

Surveen Chawla

मेरे लिए (Anil Kapoor) को किस करना आसान नहीं था क्योंकि आप देखिए, वह मेरे पिता की उम्र के हैं. मैंने अपने निर्देशक अभिनव को भी इस बारे में बताया, लेकिन मैं जानती हूं कि एक कलाकार के तौर पर अगर मुझे फर्नीचर के एक टुकड़े को भी किस करने के लिए कहा जाए तो मुझे करना ही पड़ेगा.

सेट पर बहुत ही गंभीर माहौल था और मैं यह जरूर कहूंगी कि उन लोगों की वजह से मेरे लिए यह सीन करना बहुत आसान था क्योंकि उस समय कोई भी किसी भी तरह का मजाक नहीं कर रहा था। हर कोई बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से काम कर रहा था।

Also Read…बुआ के लड़के से की शादी, 3 बच्चों के साथ दूसरी बार माइके आई, मेरठ की सना अब सरहदों के बीच फँसी

Exit mobile version