OTT Plateforms : इन दिनों ओटीटी (OTT Plateforms) का जमाना है। हर कोई घर बैठे ही नई फिल्मों और वेबसीरीज का मजा लेना चाहता है। ऐसे में हर सप्ताह नई-नई फिल्में और वेबसीरीज ओटीटी पर रिलीज होती रहती है। आइए जानते है इस सप्ताह कौनसी नई वेबसीरीज और फिल्में ओटीटी (OTT Plateforms) पर रिलीज होने वाली है।
1. कमांडर करण सक्सेना
कमांडर करण सक्सेना ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Plateforms) जियो हॉटस्टार पर 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस ओटीटी वेबसीरीज में रॉ एजेंट की हाई-वोल्टेज एजेंसी थ्रिलर, जिसमें बड़े मिशन और राजनीतिक मोड़ हैं। इस वेबसीरीज में गुरमीत चौधरी जैसे कलाकार नजर आने वाले है।
2. स्पेशल ऑप्स 2
इस हफ़्ते की सबसे चर्चित वेब सीरीज़ है ‘स्पेशल ऑप्स 2’, जिसमें केके मेनन एक बार फिर ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार में नज़र आएंगे। इस बार कहानी साइबर आतंकवाद पर आधारित होगी, जिसमें भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पर बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है।
यह सीरीज़ 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया दुनिया की ख़ासियत दिखाएगी।
3. आप जैसा कोई
वहीं, रोमांटिक फिल्म देखनी है तो ‘आप जैसा कोई’ एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Plateforms) नेटफ्लिक्स फ़िल्म में आर. माधवन और फ़ातिमा सना शेख़ नज़र आएंगी। कहानी दो ऐसे लोगों की है जिनकी सोच एक दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन प्यार की राह उन्हें साथ ले आती है। रिश्तों, अहंकार और बराबरी के बीच उलझी यह कहानी 11 जुलाई से देखी जा सकेगी।
4. मूनवॉक
डांस और दोस्ती की थीम पर बनी मलयालम फिल्म 8 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम ‘मूनवॉक’ है और इसमें ऐसे दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने सपनों के लिए संघर्ष करते हैं।
4. बैलार्ड
9 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Plateforms) प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘बैलार्ड’ में एलएपीडी जासूस रेनी बैलार्ड की कहानी दिखाई जाएगी, जो कोल्ड केस डिवीजन में नए मामलों को सुलझाती है। यह फिल्म उन लोगों के लिए एकदम सही है जिन्हें मर्डर मिस्ट्री और पुलिस ड्रामा पसंद है।
5. जियाम
थाईलैंड की पहली जॉम्बी-एक्शन फिल्म ‘जियाम’ 9 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में एक मय-थाई फाइटर की कहानी दिखाई गई है जो जॉम्बीज के बीच जिंदा रहने की कोशिश करता है।
यह भी पढ़ें : ईशान (कप्तान), वैभव (उपकप्तान), अर्जुन, पृथ्वी, रेड्डी…अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए भारत की C टीम!