Posted inबॉलीवुड

फिल्म शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, एक गलती के कारण पूरे सेट पर मची तबाही, मंजर देख सहम जाएगा आपका भी दिल

Big Accident During Film Shooting
Big accident during film shooting

Shooting: साउथ स्टार राम चरण एक्टिंग के अलावा अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। राम चरण के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ और साई मांजरेकर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। शूटिंग (Shooting) सेट पर पानी की टंकी फट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया है।

कैमरामैन गंभीर रूप से घायल 

शमशाबाद में फिल्म द इंडिया हाउस की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग (Shooting) के दौरान सेट पर गंभीर हादसा हो गया जब समुद्री सीन के लिए इस्तेमाल की गई पानी की बड़ी टंकी फट गई, जिसके कारण हर जगह पानी भर गया। एक असिस्टेंट कैमरामैन को गंभीर चोटें आईं, और कई अन्य लोग भी घायल हो गए। इस घटना के कारण काफी नुकसान हुआ है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सहायक कैमरामैन और अन्य क्रू सदस्यों को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Also Read...सोनम का मंगलसूत्र बना गवाह, बिना कुछ बोले सुलझा दिया राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत का केस

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस दुर्घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें प्रॉप्स और उपकरण क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं। क्रू मेंबर्स उन चीजों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें बचाया जा सकता है। पूरा सेट पानी से भर गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शमशाबाद पुलिस को अभी तक इस हादसे से जुड़ी कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। साथ ही अभी तक यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि हादसे के वक्त निखिल शूटिंग (Shooting) सेट पर थे या नहीं।

मैडेन प्रोडक्शन हाउस

द इंडिया हाउस की बात करें तो इसमें अनुपम खेर भी नज़र आएंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन राम वामसी कृष्णा कर रहे हैं। यह उनकी पहली फ़िल्म है। यह एक पीरियड ड्रामा है जो भारत की आज़ादी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म राम चरण के मैडेन प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है। फिल्म के शूटिंग (Shooting) सेट पर हुए हादसे को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।

Also Read...बोर्ड ने घोषित की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए स्क्वाड, सभी 16 अविवाहित खिलाड़ी को दिया गया मौका

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version