Posted inबॉलीवुड

सलमान खान पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटे भाई अरबाज के साथ हुआ बड़ा हादसा, घर में सब का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

A Big Accident Happened With Arbaaz Khan
Arbaaz Khan

Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। एक्ट्रेस का पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ कुछ साल पहले ही तलाक हो चुका है। दोनों अपनी- अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ चुके है। इसके बाद मलाइका ने लंबे समय तक अर्जुन कपूर को डेट किया। हालांकि, अब अभिनेत्री की लाइफ में तीसरे बार प्यार की एंट्री हो गई है। हर तरफ उनके अफेयर की अफवाह उड़ने लगी।

फिर उडी डेटिंग की अफवाह

Arbaaz Khan

मलाइका अरोरा की अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच डेटिंग की अफवाह भी आ रही है। ‘छैया छैया गर्ल’ इस समय स्पेन में समंदर की खूबसूरती से लेकर लजीज खाने का लुत्फ उठा रही हैं, लेकिन वो इस ट्रिप पर अकेले नहीं हैं! 50 साल की मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर चार फोटोज का कोलाज बनाकर शेयर किया है। इसी कोलाज फोटो में एक शख्स नजर आ रहा है। हालांकि, उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा, धुंधला है। इस फोटो को देखने के बाद चर्चा हो रही है कि मलाइका फिर से डेटिंग कर रही हैं।

अनंत राधिका की शादी में नहीं हुई थी शामिल

Arbaaz Khan

वैसे तो मलाइका अक्सर अपनी गर्लगैंग या फैमिली के साथ हॉलिडे के लिए जाती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुलासा नहीं किया है कि वो किसके साथ हैं। ऐसे में अफवाहों का बाजार और गर्म हो गया है। उन्होंने अपने वेकेशन के कारण अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भी अटैंड नहीं की। इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी थी। उधर, अर्जुन ने वेडिंग सेरेमनी में बहन अंशुला के साथ शिरकत की थी। बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जान्हवी और खुशी भी नजर आए थे।

शादी के 19 साल बाद लिया था तलाक

Arbaaz Khan
रिपोर्ट्स बताती हैं कि मलाइका और अर्जुन के रास्ते अब अलग हो गए हैं। दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इनकी शादी की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन बीते कई महीनों से दावा किया जा रहा है कि इनके रिश्ते में खटास आ गई है। इससे पहले मलाइका ने अरबाज खान (Arbaaz Khan) से शादी की थी। दोनों का एक बेटा है अरहान। उन्होंने शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया था। अरबाज ने पिछले साल मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह किया है।

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version