Suhana Khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बच्चों के करियर पर भी ध्यान दे रहे हैं. उनके बेटे आर्यन जल्द ही निर्देशन में कदम रखने वाले हैं, वहीं उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ से थिएटर में डेब्यू करने वाली हैं.
इस बीच, करोड़ों की डील को लेकर सुहाना खान की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हाल ही में शाहरुख की बेटी ने अलीबाग में ज़मीन खरीदी थी. अब खबर आ रही है कि करोड़ों की इस डील के लिए सुहाना खान ने इजाजत नहीं ली थी.
Suhana की मुश्किलें क्यों बढ़ी?
#SuhanaKhan under probe for purchasing protected agricultural land in Alibaug.https://t.co/miva7SySJR
— Filmfare (@filmfare) September 2, 2025
दरअसल, सुहाना (Suhana Khan) ने अलीबाग के थल गाँव में ज़मीन खरीदी थी. चर्चा थी कि यह ज़मीन लगभग 12.91 करोड़ में खरीदी गई थी. अब उसी गाँव से जानकारी सामने आई है कि यह ज़मीन सरकार ने किसानों को खेती के लिए दी थी. सुहाना खान ने इसे बिना इजाजत के खरीदा है. यानी उन्होंने अलीबाग में बिना इजाजत के ज़मीन खरीदी है.
Also Read…एशिया कप 2025 से पहले डबल झटका: तीन दिग्गजों ने एक साथ क्रिकेट को कहा अलविदा
जानें पूरा माजरा
सुहाना खान (Suhana Khan) की यह डील काफी चर्चा में रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना खान ने यह ज़मीन तीन बहनों से खरीदी थी. जिनके नाम हैं- अंजलि, रेखा और प्रिया. कहा गया था कि यह ज़मीन उन्हें अपने माता-पिता से विरासत में मिली थी. साथ ही, ज़मीन खरीदते समय उन्होंने 77.46 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई थी, लेकिन नई जानकारी से पता चला है कि सरकार ने वह ज़मीन किसानों को खेती के लिए दे दी थी. और सुहाना ने वो डील बिना इजाज़त के की है. इतना ही नहीं, इस मामले की जाँच चल रही है. अलीबाग तहसीलदार से निष्पक्ष रिपोर्ट माँगी गई है.
बुरी तरह फांसी शाहरुख की लाड़ली
रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने इस मामले में आदेश दे दिए हैं. साथ ही, सुहाना खान (Suhana Khan) द्वारा किए गए करोड़ों के सौदे की रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी. दरअसल, ज़मीन खरीदते समय बनाए गए पंजीकृत दस्तावेज़ों में सुहाना खान को किसान दिखाया गया था.
जिस नाम पर संपत्ति पंजीकृत है, वह डेजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड है. इस कंपनी के निदेशक कोई और नहीं बल्कि गौरी खान की मां और भाभी हैं. हालाँकि, अलीबाग में यह उनकी पहली प्रॉपर्टी थी. इसके बाद उन्होंने एक और निवेश किया. अभिनेत्री ने एक साल के अंदर दूसरी बार अलीबाग के बीचफ्रंट पर 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी खरीदी।