Famous Influencers Wife: पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली। वहीं दूसरी तरफ एक मशहूर सोशल मीडिया (Influencer) की पत्नी ने भी इस बीच दुनिया को अलविदा कह दिया।
पूरे इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. चलिए आगे जानते हैं कौन है वो इन्फ्लुएंसर जिनकी बीवी का हुआ निधन।
इस Influencer की बीवी का हुआ निधन
मशहूर आरजे और सोशल मीडिया (Influencer) आशीष शर्मा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक भयानक हादसे में आशीष शर्मा की पत्नी की मौत हो गई है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने खुद एक पोस्ट शेयर कर अपनी दर्दनाक कहानी दुनिया को बताई है. इस समय आशीष शर्मा और उनका परिवार गहरे सदमे में है. पत्नी रुचि मिश्रा के निधन से इन्फ्लुएंसर बुरी तरह से टूट गए हैं, क्योंकि दोनों का प्यार 21 साल गहरा था.
इस दिन के बारे में कभी नहीं सोचा
हाल ही में (Influencer) आशीष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं और खुलासा किया कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. आशीष ने लिखा, ‘हम 2004 में बेंगलुरु में मिले थे, जब हम 18 साल के कॉलेज के बच्चे थे. 9 साल तक डेटिंग करने के बाद, हमने शादी कर ली और फिर एक बेहद खूबसूरत बच्चे का जन्म हुआ। 21 साल का रिश्ता किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं था, हर भावना का मिश्रण था, लेकिन मैंने कभी इस भयानक दिन के बारे में नहीं सोचा था.’
पति को यकीन करना हुआ मुश्किल
आशीष शर्मा ने भावुक होते हुए आगे लिखा, ‘मैंने एक दुखद घटना में अपनी पत्नी को खो दिया। मुझे यह बताते हुए घुटन महसूस हो रही है, वह अब नहीं रहीं।मैं इस पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं, मैं यकीन नहीं करना चाहता। काश मैं कह पाता कि यह सिर्फ़ एक बुरा सपना था, लेकिन ऐसा नहीं है. मैं सभी से हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि वे उसके लिए प्रार्थना करें और उसे आशीर्वाद दें. आशा है कि वह खुश और स्वस्थ होगी, मुस्कुराएगी और चमकेगी। वह हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। RIP रुचि।’
अब आशीष शर्मा का एक नया पोस्ट सामने आया है। उन्होंने एक नोट शेयर कर लिखा, ‘यह हमारे लिए शोक का समय है। मेरा परिवार और बेटा बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। ऐसे समय में मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें।’
Also Read…Shubman Gill vs Babar Azam: शुभमन गिल vs बाबर आज़म, किसकी सैलरी है ज्यादा मोटी? जानकर उड़ जाएंगे होश