Posted inबॉलीवुड

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर बनेगी फिल्म, रिलीज किया गया पहला लुक

A-Film-Will-Be-Made-On-Operation-Sindoor-The-First-Look-Is-Out

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया और ऑपरेशन सिंदूर में लगभग 100 आतंकियों को मारे गिराया। जिसके बाद दोनों देशों के बीच मिसाइल और ड्रोन से हमले जारी हैं। इस सब के बीच अब खबर आ रही है कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर फिल्म बनने जा रही है और फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है।

Operation Sindoor पर बनेगी फिल्म

Operation Sindoor

दरअसल वीरल भयानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर एक फिल्म आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन उत्तम-नितिन करेंगे और इसका निर्माण निक्की-विक्की भगनानी फिलम्स के तहत किया जाएगा। आपको बता दें, एक AI पोस्टर के जरिए फिल्म का एलान किया गए है।

इस पोस्टर में एक महिला जांबाज सिपाही की वर्दी में खड़ी नजर आ रही है, जिसके एक हाथ में बंदूक और एक हाथ से सिंदूर है, जो वह अपनी मांग में लगाती नजर आ रही है। आस पास का माहौल मिसाइल और टैंक के धुएं से धुंधला गया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। इसके पोस्टर पर लिखा है – भारत माता की जय, ‘ऑपरेशन सिंदूर’। वीरल ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर भारत की सबसे बहादुर स्ट्राइक पर आधारित फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए एक साथ आए है।’

यह भी पढ़ें: चेन्नई की प्रोफेसर ने भारतीय सेना का किया अपमान, ‘Operation Sindoor’ पर देशद्रोही टिप्पणी करने पर हुई सस्पेंड

ये करेंगे फिल्म को डायरेक्ट

आपको बता दें, अभी सिर्फ फिल्म (Operation Sindoor) का ऐलान किया गया है।  इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। सामने या रही रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तम महेश्वरी और नितिन कुमार गुप्ता मिलकर इस फिल्म को डायरेक्टर कर रहे है।  विक्की भगनानी बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ मिलकर भी एक फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल है ‘निकिता रॉय’। सोनाक्षी की फिल्म 30 मई को किनेमघरों में  रिलीज होने जा रही है।

क्या है Operation Sindoor?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाया गया मिशन है। पाकिस्तानी आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था और 26 बेगुनाह लोगों की जान ले ली थी। जिसके जवाब में भारत सेना ने पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।  अब इस ऑपरेशन  की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन पिता की जिद ने बदल दी किस्मत

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version