Posted inबॉलीवुड

रणवीर सिंह के घर में आने वाला नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस दिन देंगी बच्चे को जन्म

A Little Guest Coming To Ranveer Singh'S House, Actress Deepika Padukone Will Give Birth To A Child On This Day
Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) चर्चा में हैं क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी‘ को लेकर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं इस फिल्म में दीपिका ने प्रेग्नेंट लेडी सुमति की भूमिका निभाई है. एक्ट्रेस दीपिका कल्कि की तरह ही रियल लाइफ में भी इस वक्त प्रेग्नेंट हैं. जानकारी कपल ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थीं.

दीपिका पादुकोण और सुपरस्टार रणवीर सिंह साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. ऐसे में करीब 6 साल बाद इनके घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. एक्ट्रेस ने कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया था और बताया था कि वह सितंबर में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

मां बनने वाली है Deepika Padukone

इस बीच दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बच्चे को लेकर  एक ज्योतिषी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री पहले बच्चे के रूप में बेटा या बेटी में से किसको जन्म देगी. पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने भविष्यवाणी की है कि दीपिका पादुकोण पहले बच्चे के रूप में लड़के को जन्म देंगी. इसे लेकर काफी चर्चाएं जोरो पर है. दीपिका और रणवीर क्योंकि भारत की मशहूर हस्तियां हैं, इसलिए लोग उनके आने वाले बच्चों को लेकर काफी उत्साहित हैं. गुरुजी के पूर्वानुमान के अनुसार उनके बच्चे उनके लिए आकर्षण और गुड लक से भरा हुआ होगा. अभी हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह और रणवीर अब फैमिली प्लानिंग कर रही हैं.

लड़के को जन्म देंगी Deepika Padukone

बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बीते दिनों से प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई थीं.अवॉर्ड में जब दीपिका को साड़ी लुक में देखा गया तो फैंस ने यक़ीनन कयास लगाने शुरू कर दिए थे. हालाँकि इस पर कपाल की तरफ से कोई गर्मी नहीं दी गई थी. लेकिन अब यह कयास बिल्कुल सच हैं. 38 साल की अभिनेत्री अपने पहले बच्चे को जन्म देगी. वहीं यह खबर आते ही बधाईयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.मनीष मल्होत्रा, अंगद बेदी, मसाबा गुप्ता जैसे तमाम सितारों से लेकर फैंस ने कपल को बधाई दी है. दीपिका पादुकोण और सुपरस्टार रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी रचाई थी. इस तरह करीब 6 साल बाद इनके बच्चे आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह भी अपने साथ नजर आएंगे. ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. वहीं फिल्म कल्कि में उनके किरदार की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 700 करोड़ कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, प्रभास जैसे बेहतरीन कलाकार थे.

यह भी पढ़ें : बहू ऐश्वर्या राय ने नहीं रखी बच्चन परिवार की लाज, शर्म-हया छोड़ अपने इस बॉडी पार्ट का करवाया……….

Exit mobile version