Actress: मोनालिसा के पिता का निधन हो गया है. पिता के निधन से अभिनेत्री (Actress) का रो-रोकर बुरा हाल है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता की यादों का एक पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल भी नजर आई. पूरे इंडस्ट्री में दुःख का माहौल है. आइये जानें कौन है अभिनेत्री ने अपने पिता के लिए क्या लिखा?
Actress ने पिता को खोया
भोजपुरी फिल्मों और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री (Actress) मोनालिसा इन दिनों गहरे दुख में हैं. उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. पिता के निधन की खबर से मोनालिसा का दिल टूट गया है और वह सोशल मीडिया पर शब्दों के जरिए इस दर्द को बयां कर रही हैं. मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता नजर आ रहे हैं.
वीडियो में मोनालिसा के पिता किसी पारिवारिक समारोह में डांस करते नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है. इस वीडियो में परिवार के बाकी सदस्य भी नजर आ रहे हैं, जो उन्हें देखकर काफी खुश हैं.
क्या बोलीं पापा की लाड़ली ?
अभिनेत्री (Actress) मोनालिसा ने आगे लिखा कि मैं आपको बहुत मिस करूंगी पापा। मोनालिसा के इस पोस्ट से साफ है कि वह अपने पापा को काफी मिस कर रही हैं. इससे पहले भी मोनालिसा ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता के साथ उनकी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं. पोस्ट शेयर करते हुए मोनालिसा ने इसके कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा था.
यूजर्स ने भी जताया शोक
मोनालिसा के पिता के निधन पर हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें यह जानकर बहुत दुख हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. तीसरे यूजर ने कहा कि शांति से आराम करें. चौथे यूजर ने कहा कि विनम्र श्रद्धांजलि. एक अन्य यूजर ने कहा कि ओम शांति.अभिनेत्री (Actress) मोनालिसा की पोस्ट पर लोगों ने इस तरह के कमेंट्स कर अपना दुख जाहिर किया है