Posted inबॉलीवुड

भयानक हादसे ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी, चेहरे में घुसे 67 कांच के टुकड़े

A Terrible Accident Changed The Life Of The Actress, 67 Pieces Of Glass Entered Her Face
A terrible accident changed the life of the actress, 67 pieces of glass entered her face

Actress: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के साथ कई एक्ट्रेस (Actress) ने अपने करियर की शुरुआत की. अपने 33 साल के बॉलीवुड करियर में शाहरुख ने अब तक कई फिल्में की हैं और कई हसीनाओं के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. महिमा चौधरी ने भी शाहरुख़ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.

अपनी पहली ही फिल्म से वह स्टार बन गईं. हालाँकि, इसके बाद उनके साथ एक हादसा हुआ जिसमें अभिनेत्री का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसके चेहरे पर दस या बीस नहीं बल्कि 67 कांच के टुकड़े लगे थे.

फ़िल्मी करियर की शुरुआत

Mahima Chaudhary

52 साल की एक्ट्रेस (Actress) महिमा चौधरी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सुभाष घई निर्देशित फ़िल्म ‘परदेस’ से की थी. इस फ़िल्म में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ काम किया था. 28 साल पहले 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. महिमा अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं.

Also Read…इंसान ही नहीं अब कुत्तों को भी इस जुर्म के लिए होगी उम्रकैद, सरकार ने सुनाया फैसला

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

परदेस से स्टार बनने के बाद एक्ट्रेस (Actress) महिमा को कई फिल्मों के ऑफर मिले. हालाँकि, करियर की शुरुआत में ही उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग कर रही थीं.जिसे अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया था और इसमें उन्होंने अजय के साथ काम किया था.

फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन वह कार से लोकेशन पर जा रही थीं, तभी गलत साइड से आ रहे एक दूध के टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिनेत्री बुरी तरह घायल हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

डॉक्टरों ने की सर्जरी

एक्ट्रेस (Actress) महिमा ने आगे बताया कि कांच के टुकड़े बहुत तेज गति से उनके चेहरे पर लगे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद अभिनेत्री की मां और अजय देवगन उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. अभिनेत्री के अनुसार, डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की और उनके चेहरे से कांच के 67 टुकड़े निकाले। इस हादसे में अभिनेत्री बुरी तरह टूट गई थीं। लेकिन, उन्होंने वापसी की और कई फिल्मों में काम किया।

Actress से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version