बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) काफी समय से अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस के बावजूद आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं। उनकी इस फिल्म पर सोशल मीडिया पर #boycottlalsinghchaddha ट्रेंड का असर ऐसा हुआ हैं कि फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई हैं।
हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले ही आमिर ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की थी। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। लेकिन एक बार फिर से हाल ही में आमिर खान ने सब से मांफी मांगी हैं।
Aamir Khan के प्रोडक्शन हाउस ने शेयर किया वीडियो
https://twitter.com/AKPPL_Official/status/1565045733178617856?s=20&t=vCUmQofan7MBlTLD8Ei3WQ
दरअसल हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया हैं। 27 सेकंड के इस वीडियो में लिखा हैं कि, –
“Michami Dukkadam यानी क्षमा मांगने का पर्व। इस वीडियो में लिखा हैं हम सब इंसान हैं और गलतियां हमसे ही होती हैं। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से।”
आमिर ने अपने फैंस से मांगी माफी
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने इस वीडियो के जरिये आगे कहा हैं कि,
“अगर मैंने किसी भी तरह से कभी भी आपका दिल दुखाया हो, तो मन वचन काया से क्षमा मांगता हू। Michami Dukkadam।”
बता दें कि इस वीडियो के जरिये साफ तौर पर आमिर ने अपने नाराज फैंस से मांफी मांगी हैं।
यह भी पढ़िये :
Aamir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की हुई खस्ता हालत, नेटफ्लिक्स ने खरीदा कौड़ियों के भाव|
‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर Aamir Khan हुए निराश, भारत छोड़ अमेरिका जाने का किया फैसला|