Posted inबॉलीवुड

आमिर खान ने किया खुलासा, बेटे जुनैद के बॉलीवुड डेब्यू में मेरा कोई हाथ नहीं, उसने मुझसे कभी कोई……..

Aamir-Khan-Revealed-I-Have-No-Hand-In-Son-Junaids-Bollywood-Debut-He-Never-Asked-Me-Anything

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही में एक्टर ने राज पंडित के गाने कुड़िए का लॉन्चिंग इवेंट अटेंड किया। लॉन्चिंग इवेंट पर आमिर ने राज पंडित को उनके गाने कुड़िए के लिए बधाई दी। एक्टर ने कहा – राज और पूरी टीम को कुड़िये के लिए ऑल द वेरी बेस्ट। इस दौरान आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने बेटे जुनैद और उनकी पहली फिल्म महाराज को लेकर कई खुलासे किए। एक्टर ने बताया कि बेटे की पहली फिल्म को लेकर वह तनाव में थे।

बेटे की फिल्म को लेकर तनाव में थे Aamir Khan

Aamir Khan-Junaid Khan

आमिर खान (Aamir Khan) ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब मेरे बेटे जुनैद की फिल्म महाराज रिलीज हुई तो मैं बहुत तनाव में था कि लोगों को उसका काम पसंद आएगा या नहीं। जुनैद ने अपने लिए वाकई बहुत मेहनत की है और उन्होंने कभी भी मुझसे किसी भी तरह की मदद नहीं ली। इसलिए मुझे गर्व और खुशी है कि उन्होंने अपनी शर्तों पर, अपने तरीके से इसे बनाया और आप जानते हैं और मैं यह देख सकता हूं।

जुनैद के डेब्यू में मेरा कोई हाथ नहीं – Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया कि जुनैद ने हमेशा अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है और उन्हें अपने बेटे की स्वतंत्रता पर बहुत गर्व है। उन्होंने बताया कि जुनैद ने स्क्रीन टेस्ट सहित अपने प्रयासों के माध्यम से फिल्म में भूमिका हासिल की और अपनी खुशी व्यक्त की। जुनैद ने अपनी सफलता अर्जित की है। आमिर ने कहा, मुझे बहुत खुशी होती है कि ये हर चीज उसने अपने खुद के दम पर की है। उन्होंने अपने बेटे को उसके करियर में इस आशाजनक पहले कदम के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

इन फिल्मों में नजर आएंगे Aamir Khan

Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे के पास दो प्रोजेक्ट हैं और वह उनकी शूटिंग में बिजी हैं। इनमें से एक प्रोजेक्ट एक दिन है इसे आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। इसके अलावा जुनैद खुशी कपूर के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी में दिखाई देने वाले हैं। वहीं आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जेनेलिया डिसूजा के साथ सितारे ज़मीन पर में नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर इस फिल्म में भी एक सामाजिक मुद्दे को संबोधित करना चाहते है। यह नई फिल्म डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी।

ये भी पढ़ें: बर्थडे पर गर्लफ्रेंड को KISS करते रोमांटिक हुए निखिल पटेल, तो टूटा पत्नी दलजीत कौर का दिल, विश करते हुए बोलीं- जेडन तुम्हें पापा….

श्रीलंका दौरा खत्म होते ही भारत पहुंचकर ये खिलाड़ी छोड़ेगा टीम इंडिया का साथ, कभी नहीं पहनेगा ब्लू जर्सी! 

Exit mobile version