बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म के जरिये आमिर लगभग चार सालों बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। इस वजह से आमिर (Aamir Khan) के फैंस के लिए यह फिल्म बहुत ही खास हैं। बता दें कि आखिरी बार आमिर थग्स ऑफ हिंदूस्तान में नजर आए थे। जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
लेकिन उनकी इस फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदें हैं। वहीं फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में भी घिर चुकी हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया के जरिये फिल्म के बहिष्कार की मांग भी लगातार उठ रही हैं।
‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए सीरियस हैं इतने साल

दरअसल हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने करीना कपूर खान के साथ हाल ही में कॉफी विद करण में शिरकत की थी। इस शो के दौरान उन्होंने बातचीत में कबूल किया था कि, ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर वह काफी सीरियस हैं। साथ ही उन्होंने शो में फिल्म से जुड़ी कई बातों का भी खुलासा किया। आमिर ने बताया कि, ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाने की बात 14 साल पहले हुई थी। जिसके लिए अतुल कुलकर्णी ने 2 हफ्तों में स्क्रीनप्ले लिखा। लेकिन आमिर ने इस स्क्रीप्ट को दो सालों से अनदेखा किया था।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बानने में लगे 8-9 साल

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे बताया कि, लगभग दो साल बाद उन्होंने इस फिल्म की कहानी को सुना था और उन्हें फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई। लेकिन इस फिल्म को बनाने का अधिकार हासिल करने में ही आमिर को करीब 8-9 साल का समय लग गया। करण जौहर के शो में आमिर ने आगे बताया कि, ‘फिल्म को लेकर वह जितना खुश और उत्साहित थे, उतना ही वह नर्वस भी थे।’ मिस्टर परफेक्टनिस्ट ने आगे बताया कि, ‘फिल्म को बनाने के लिए हर किसी ने बहुत मेहनत की हैं और इस के बाद भी फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आती हैं तो मेरा दिल टूट जाएगा।’
आमिर की फिल्म के बहिष्कार की उठ रही हैं मांग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट करने की मांग उठ रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान और करीना कपूर खान को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जिसकी वजह से हाल ही में आमिर खान ने लोगों से अपनी फिल्म देखने की अपील की थी।
यह भी पढ़िये :
Aamir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर होगी रिलीज, आप भी जाने तारीख|