Posted inबॉलीवुड

गोविंदा स्टारर 90 की सुपरहिट फिल्में, जिसे आमिर ने बताया था बिलकुल बकवास, कहा – ‘लोग देखते ही है उटपटांग फ़िल्में…’

Aamir-Khan-Slams-Govinda-Films-Cheap

Aamir Khan : अभिनेता गोविंदा अपने दौर के सफलतम सितारों में से एक हैं. गोविंदा के स्टारडम को आज भी उनकी फैन्स की दीवानगी से जोड़ा जा सकता है. गोविंदा ने हर तरह की फिल्म में खुद को साबित किया है. 90 के दशक में गोविंदा की एक्शन, डांस और कॉमेडी से भरपूर मसाला फिल्में फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती थीं. लेकिन एक बार आमिर खान ने गोविंदा की सुपरहिट फिल्म को बकवास कह दिया था.

आखिर क्यों आमिर खान (Aamir Khan) ने ऐसा बोला, आज आपको बताते हैं. फिल्म 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में थी और आज भी उनके गाने फिल्में हैं. लेकिन आमिर खान को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि ये फिल्म वल्गर थी.

आमिर ने गोविंदा की फिल्म को बताया बकवास

आमिर (Aamir Khan) ने कहा था कि डेविड मेरे दोस्त हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म ने उन्हें निराश कर दिया. आमिर खान ने इस इंटरव्यू में कहा, मेरी फिल्म की कुछ चीजें वल्गर लगी और फिल्म बहुत क्रूर थी. उन्होंने आगे कहा कि यह फिल्म उस समय इसलिए चली थी क्योंकि उस समय मुंबई में बम धमाके हुए थे और लोग अफ़सोस में डूबे थे. ऐसे में ये मसाला फिल्म लोगों को मनोरंजन करने में सफल रही. ये वो समय था जब कोई उटपटांग फिल्म लोगों को पसंद आती थी. फिल्म ‘आंखें’ के गाने आज भी दर्शकों की जुबान पर हैं. लेकिन आमिर खान की नजरों में ये फिल्म बकवास थी.

कहा, ‘दर्शकों को उटपटांग फ़िल्में देखने का शौक’

अपनी बात आगे बढ़ते हुए आमिर (Aamir Khan) ने कहा, ‘लोगों की सोच उस तरह की थी, शायद इसीलिए लोगों ने ये फिल्म देखी और ये ब्लॉकबस्टर हो गई.’ ये वो दौर था, जब कोई भी उटपटांग ड्रामा वाली फिल्म आई तो लोगों को पसंद आती थी. आमिर खान ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि ये वो दौर था जब मुंबई के लोग बम धमाकों से उबर रहे थे. उनके मन में ख़ुशी की भावना थी. ऐसे में शायद इस फिल्म के मसाला एंटरटेनमेंट ने लोगों को कुछ नया दिया. हालांकि ये फिल्म बिल्कुल बकवास थी.

1993 कि सुपरहिट फिल्म रही थी आँखें

आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि डेविड धवन मेरे करीबियों में से हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म ने मुझे निराश किया है. ये फिल्म ना सिर्फ बकवास है बल्कि कई जगहों पर वल्गर भी है. आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म को लेकर कहा था कि ये फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. ना जाने वो कैसे लोग हैं जो इस तरह की फिल्मों को पसंद करते हैं.

यह फिल्म 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में थी और आज भी उनके गाने सभी कि जुबान पर हैं. बता दें, इसमें गोविंदा के साथ चंकी पांडे, रितु और शिल्पा शिरोडकर भी मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा फिल्म में कादर खान और पावरफुल कपूर अहम रोल में भी नजर आए थे.

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुई सारा अली खान, मेमोरी शेयर कर बोली – सिर्फ उनकी वजह से…

Exit mobile version