Aaradhya-Does-Not-Consider-Abhishek-Bachchan-As-Her-Father-Aishwarya-Rai-Tearfully-Told-The-Truth-Said-Daughter-Does-Not-Accept

Aishwarya Rai: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन ने आज अलग पहचान बना रखी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन के पिता होने के बाद भी एक्टर ने खुद को साबित किया है। की वो खुद के दमपर इंड्रस्ट्री में राज कर रहे है। एक्टर ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो में काम किया है।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बिखरते रिश्ते की अफवाहे आए दिन सुर्खियों में रहती है। अब इसी बीच बेटी आराध्या को लेकर एक बात सामने आई हैं, जिसे जानने के बाद फैंस खुद यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

Abhishek ने भी आराध्या को लेकर कही ये बात

Abhishek Bacchan

अभिषेक बच्चन अक्सर मीडिया में छाए रहते है। अभिषेक बच्चन ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो में काम किया है। आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) को अभिषेक बच्चन बेहद ज्यादा प्यार करते है। अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को काफी लाड और प्यार के साथ में बड़ा कर रहे है। अभिषेक बच्चन ने कहा है की वो अपनी बेटी आराध्या को सिर्फ बेटी नहीं मानते है।

इस वजह से Abhishek को पिता नहीं मानती है आराध्या

Abhishek Bacchan

आराध्या बच्चन ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। आराध्य ने बताया की वो अपने पिता अभिषेक बच्चन को बहुत प्यार करती है।  वो उन्हें बेहद ज्यादा सपोर्ट करते है। आरध्या ने कहा की पिता अभिषेक वो अपनी बेटी को सिर्फ बेटी नहीं मानते है वही उनकी बेटी भी उनको पिता नहीं मानती है तो आपको बता दे की दोनों ने ऐसा इस वजह से कहा है की दोनों एक दूसरे को दोस्त भी मानते है। अभिषेक का मानना है की उनकी बेटी जब भी किसी मुसीबत में हो तो वो सबसे पहले अपने पिता को याद करे इसी कारण वो चाहते है की उनकी बेटी उनको दोस्त माने वही वो उनको पिता की तरह भी प्यार करे।

हालांकि, इन सब के बीच बेटी आरध्या को अक्सर अपनी मम्मी  ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बच्चन के साथ ही  स्पॉट किया जाता  है। हाल ही में ऐश्वर्या अबू धाबी में हुए IIFA अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुई थीं, जहां पर उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थीं। दोनों ही मां बेटी की जोड़ी को इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जाता है।

Bold Web Series:  5 बोल्ड सीरीज जो गलती से भी पब्लिक प्लेस में ना देखें, वरना जाना पड़ेगा सालों के लिए जेल