Posted inबॉलीवुड

शादी के 1 साल बाद आरती सिंह ने दोबारा रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे, वायरल हुई तस्वीरें

Aarti-Singh-Got-Married-Again-After-1-Year-Of-Marriage-Took-Seven-Rounds-In-The-Temple-Pictures-Went-Viral
Aarti Singh got married again after 1 year of marriage

Aarti Singh: मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा थी. कहा जा रहा था कि वो मां बनने वाली हैं, हालांकि बाद में ये खबर महज अफवाह निकली थी. लेकिन, इसी बीच आरती ने दूसरी बार सात फेरे ले लिए हैं. उन्होंने अपने पति दीपक चौहान से दोबारा शादी कर ली है. आरती सिंह (Aarti Singh) ने दीपक से 25 अप्रैल 2024 को शादी की थी. तो चलिए आगे जानते हैं की शादी को एक साल पूरा होते ही उन्होंने क्या क्या किया ख़ास?

Aarti Singh ने खास मौके पर की शादी

आरती सिंह (Aarti Singh) ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. वह कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद वह लोगों के बीच ज्यादा चर्चा में आ गईं. शो से निकलने के बाद ही आरती ने बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी कर ली थी. उनकी शादी को एक साल हो गया है और उन्होंने अपनी पहली सालगिरह के मौके पर दोबारा शादी करने का फैसला किया. और उनदोनों की शादी बहुत ही ज्यादा खास थी.

Also Read…सिर्फ 18+ के लिए! Ullu की इन 3 वेब सीरीज ने तोड़े बोल्ड सीन के सारे रिकॉर्ड, डबल हो जाएगी गर्मी

त्रियुगीनारायण मंदिर में दुबारा लिए फेरे

आरती (Aarti Singh) और दीपक ने उत्तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में फिर से सात वचन लिए। ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर वह स्थान है जहाँ भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. दोनों एक बार फिर दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजे, खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी शादी का जोड़ा फिर से पहना.

आरती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जाहिर की ख़ुशी

Arti Singh Dipak Chauhan

आरती (Aarti Singh) ने मंदिर में हुई शादी का पूरा वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि दीपक का सपना था कि उनकी शादी त्रियुगीनारायण मंदिर में हो। वह चाहते थे कि उन दोनों को मां पार्वती और भगवान शिव का आशीर्वाद मिले. इसी वजह से दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर शादी की।

उन्होंने आगे लिखा कि ये बेहद खास एहसास है, जिसे वो कभी नहीं भूल सकतीं। आरती ने ये भी बताया कि उन्होंने वही आउटफिट रिपीट किया है, जो उन्होंने पहले सात फेरों के दौरान पहना था।

Also Read…क्रिकेट की दुनिया में तूफान, IPL 2025 के बीच दो टीमों पर गिरा गाज, सस्पेंड कर दी गईं फ्रेंचाइज़ी

Exit mobile version