Posted inबॉलीवुड

बॉबी देओल की पम्मी के साथ हुई छेड़छाड़, बोलीं – उसने मेरी ब्रेस्ट पकड़ी फिर….एक्ट्रेस ने रोते-रोते बताई आपबीती

Aashram Actress Pammi Was Molested
Aashram actress Pammi was molested

Actress: आजकल लोगों की हरकतें इतनी ख़राब हो गई हैं कि वो कुछ भी और कहीं भी शुरू हो जाते हैं. वेब सीरीज में जहां बॉबी देओल ने अपने अभिनय से सारी लाइमलाइट चुराई वहीं, भोपा स्वामी, बबिता और पम्मी जैसे किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया. तो चलिए आगे आपको बताते हैं कि आखिर किसने पकड़ी थी एक्ट्रेस (Actress) की ब्रेस्ट, रोते हुए बताई अपनी कहानी.

Actress के साथ हुई छेड़छाड़

Aaditi Pohankar

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस (Actress) अदिति पोहनकर ने कहा- ‘मैंने लोकल ट्रेन में सफर किया है और उस समय स्कूली लड़कों को फर्स्ट क्लास में जाने की इजाजत थी। वे बार पकड़े हुए थे. मैं 11वीं क्लास में थी और महिला कोच में सिर्फ़ 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को ही जाने की अनुमति थी, जो स्कूल यूनिफॉर्म में थीं। तो एक लड़का खड़ा था और जैसे ही ट्रेन स्टेशन से निकली, मुझे लगता है कि वह दादर था, उसने मेरे ब्रेस्ट पकड़ लिए।

Also Read…मई 2025 में Ullu पर ट्रेंड कर रही हैं ये 4 वेब सीरीज, जो आपकी गर्मी को कर देंगी दो गुना

शिकायत दर्ज करने गई स्टेशन

एक्ट्रेस (Actress) अदिति ने आगे बताया- मैं उस लड़के की शिकायत करने पुलिस स्टेशन गई थी. मैं अगले स्टेशन पर उतर गई और पुलिस स्टेशन गई। पुलिस ने कहा, अरे ठीक है, कुछ हुआ क्या? मैंने कहा कि मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया है. तो उन्होंने पूछा कि अब हम उसे कहां पाएंगे, आप मेरी बात पर यकीन नहीं करेंगे कि वो लड़का उसी जगह पर खड़ा था जहां उसने मेरे साथ जो कुछ भी किया था और मैंने उसे पहचान लिया था। मैंने कहा कि ये वही आदमी है, तो पुलिस ने पूछा कि तुम्हारे पास क्या सबूत है?

जानें पम्मी के साथ क्या हुआ?

Ashram Fame Actress

इसके अलावा एक्ट्रेस (Actress) ने कहा- मैंने कहा कि मैं आपको बता रही हूं कि उसने मेरे साथ क्या किया है, मैं झूठ क्यों बोलूंगी. मेरे साथ एक महिला कांस्टेबल आई और उसने उस लड़के से पूछा कि क्या तुमने उसके साथ कुछ किया? तो उसने कहा नहीं, मैंने उस पर जोर से चिल्लाया और वह डर गया क्योंकि वह छोटा लड़का था।

मैं उससे 2-3 साल बड़ी थी। फिर जब मैंने उसे इशारा किया कि मुझे मारो,तो उसने कहा हाँ, सॉरी सॉरी, मैंने वाकई उसका कॉलर पकड़ा और कहा कि क्या तुम फिर किसी के साथ ऐसा करोगे? फिर उसने अपना मुँह खोला और हाँ कहा’.

Also Read…पाकिस्तानी अफसरों के साथ दुनियाभर में घूमती थी ज्योति मल्होत्रा, मिलती थी इतनी मोटी रकम

Exit mobile version