Posted inबॉलीवुड

पंचायत वेब सीरीज के इस एक्टर ने सैफ-करीना की शादी में धोए थे बर्तन, बयां की रुला देने वाली कहानी

Aasif-Khan-This-Actor-Of-Panchayat-Web-Series-Had-Washed-Utensils-In-Saif-Kareenas-Wedding-Told-A-Tear-Jerking-Story

Aasif Khan: वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 ओटीटी पर धमाल मचा रहा है। पिछले दो सीजन की तरह तीसरे सीजन ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। फुलेरा गांव की कहानी पर बनी इस वेब सीरीज के हर किरदार की एक्टिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है फुलेरा गांव में बारात लेकर आए दूल्हा जी भी जो अपनी एक्टिंग के दम पर काफी फेमस हो गए थे। दूल्हे का डायलॉग गजब बेज्जती है यार…लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। बता दें कि दूल्हे के किरदार में आसिफ खान (Aasif Khan) नजर आए हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी स्ट्रगल के बारे में कुछ बातें शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड की एक चर्चित जोड़े की शादी में वेटर का काम कर चुके हैं।

पंचायत एक्टर आसिफ खान ने किया वेटर का काम

पंचायत वेब सीरीज में दूल्हे का किरदार निभाने वाले आसिफ खान (Aasif Khan) ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए काफी कुछ बातें बताई। आसिफ ने पंचायत के पिछले दो सीजन में खडूस दामाद का रोल निभाया था। वहीं इस सीजन में एक्टर ने अपनी अच्छाई से लोगों के दिल में जगह बना ली हैं। वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी स्ट्रगल जर्नी शेयर की हैं। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि मुंबई में बाकी लोगों की तरह उनके लिए भी करियर बनाना आसान नहीं था। ऐसे में खुद का पेट भरने के लिए वह बतौर वेटर काम करते थे। इतना ही नहीं, वह सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में भी काम कर चुके हैं।

Aasif Khan ने सैफ-करीना की शादी में धोए थे बर्तन

आसिफ खान (Aasif Khan) ने बताया कि मुंबई में रहने का खर्चा निकालने के लिए कई होटलों में वेटर का काम भी किया और उस दौरान वो बर्तन तक साफ किया करते थे। साल 2012 में जब सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी हुई तो उनका रिसेप्शन होटल ताज में हुआ। संयोग से उस वक्त आसिफ होटल ताज में ही वेटर का काम करते थे। जब उनको पता चला कि होटल में सैफ और करीना का रिसेप्शन हो रहा है तो उन्होंने अपने मैनेजर से पूछा कि क्या वो अपने फेवरेट स्टार को देखने जा सकते हैं, तब मैनेजर ने मना कर दिया और आसिफ बुझे मन से बर्तन साफ करने लगे। उस दिन आसिफ ने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो अपना एक्टर बनने का सपना हमेशा जिंदा रखेंगे।

Aasif Khan ने इन फिल्मों में किया काम

बता दें कि छह साल की कड़ी मेहनत के बाद आसिफ खान (Aasif Khan) को कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे थे। जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर आसिफ सलमान खान की फिल्म रेडी, ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ में काम कर चुके हैं। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में भी आसिफ नजर आए थे। लेकिन इन फिल्मों में काम करने के बावजूद आसिफ खान को असली पहचान पंचायत वेबसीरीज से ही मिली।

ये भी पढ़ें: ‘समय बर्बाद मत..’ हरभजन सिंह ने गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान छोड़ने की दी सलाह, इस टीम के साथ जुड़ने की कर डाली अपील

IND vs AFG मुकाबले में आई बारिश, तो ऐसे निकलेगा नतीजा, इस टीम की हो जाएगी चांदी

Exit mobile version