Posted inबॉलीवुड

VIDEO: ‘वो भारतीयों की नफरत लायक भी नहीं..’ बॉलीवुड सिंगर ने सलमान खान को बताया भारत विरोधी, पाकिस्तान को सपोर्ट करने का लगाया आरोप 

Abhijeet Bhattacharya Accuses Salman Khan Of Supporting Pakistani Singers

Salman Khan : आज बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान अपना 58 वां जन्मदिन मना रहे है। चारों तरफ से उनके फैंस उन्हे जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है। सलमान खान के जन्मदिन से पहले बॉलीवुड के एक मशहूर सिंगर ने अपने एक इंटरव्यू में उन पर आरोप लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया। मशहूर पार्श्व गायक ने सलमान खान (Salman Khan) पर भारतीय गायकों के ऊपर पाकिस्तानी गायकों का समर्थन करने का आरोप लगाया है। सलमान खान पर आरोप लगाने वाले बॉलीवुड गायक के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड गायक का Salman Khan पर गंभीर आरोप

Salman Khan

बॉलीवूड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) जहां एक तरफ अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है,इसी बीच कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के प्लैबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने गंभीर आरोप लगाये है। अभिजीत भट्टाचार्य और सलमान खान मे लंबे समय से अनबन चल रही ही,क्योंकनी यह पहली बार नहीं है जब अभिजीत ने सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ कुछ कहा है। हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में अभिजीएट भट्टाचार्य ने कहा की,,

 “सलमान खान ने जानबूझकर दुश्मन देश के प्रति अपनी लॉयल्टी दिखाने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों को चुना। मैं उनसे नफरत भी नहीं करता, लेकिन वह नफरत के लायक भी नहीं हैं। वह नफरत के लायक भी नहीं हैं।” मैं। पाकिस्तान के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए, उन्होंने शीर्ष भारतीय गायकों के गाने हटा दिए और इसके बजाय पाकिस्तानी गायकों को बढ़ावा दिया।”

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) के दिए हाल के इस इंटरव्यू के वीडियो का क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,,

https://twitter.com/i/status/1739526492810362946

यह भी पढ़े,,जसप्रीत बुमराह का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

कभी शाहरुख खान के आवाज थे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य

(Abhijeet Bhattacharya)

हाल ही में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लेकर टिप्पणी करने वाले भारतीय पार्श्व गायक अभिजीत किसी जमाने में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आवाज माने जाते थे। दरअसल अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कई बड़ी फिल्मों के हिट सॉन्ग दिए हुए है। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के गाने जरा स झूम लूँ,अंजाम फिल्म में खोया मेरा दिल है,फिल्म यस बॉस में चंद तारे,मैं कोई ऐसा गीत गाउँ’ इन सब गानों के अतिरिक्त उन्होंने शाहरुख खान की कई बड़ी फिल्मों के हिट गानों में अपनी आवाज दी थी।

यह भी पढ़े,,रबाडा ने बनाया टीम इंडिया का कबाड़ा, रोहित-विराट जैसे सूरमाओं को अकेले निपटाया, तो केएल ने भारत की डूबती नैय्या को संभाला

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version