Posted inबॉलीवुड

अभिषेक बच्चन बने SBI एजेंट, हर महीने ले रहे हैं 18 लाख रूपये सैलरी, खतरों पर खेल बेटी-बीवी के लिए कमा रहे हैं पैसे

Abhishek-Bachchan-Became-Sbi-Agent-Taking-A-Salary-Of-Rs-18-Lakh-Every-Month-Playing-On-Dangers-And-Earning-Money-For-His-Daughter-And-Wife
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए है। पिछले कई महीनों से गॉसिप गलियारों में चर्चा है की ऐश्वर्या राय के साथ उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है। लंबे वक्त से दोनों एक साथ स्पॉट भी नहीं हुए हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इन चर्चाओं को महज अफवाह करार दिया गया है। इस बीच जूनियर बच्चन को लेकर एक और खबर सामने आई है।

SBI से मिल रही मोटी रकम

Abhishek Bacchan

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की कथित तौर पर कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपये बताई जाती है। खबर यह भी है कि जूनियर बच्चन ने अपने जुहू स्थित आलीशान बंगले अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर दे रखा है। बताया जाता है की एक्टर ने बंगले के ग्राउंड फ्लोर को लीज पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को दिया है। बैंक के साथ उनका ये एग्रीमेंट लगभग 15 साल का है। जिसके चलते उन्हे भारतीय स्टेट बैंक से हर महीने 1800000 रुपये मिलते हैं।

5 साल बाद मिलेगी 23.6 लाख की रकम

Abhishek Bacchan

Zapkey.com की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चन फैमिली और भारतीय स्टेट बैंक के बीच में हुए साल के लीज एग्रीमेंट का विवरण सामने आया है। बताया जाता है कि बैंक से इसी एग्रीमेंट के जरिए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) वर्तमान में 18.9 लाख का मासिक किराया कमा रहे हैं।बता दें कि लीज पर एक समय के बाद किराए में बढ़ोतरी होती है। ऐसे में 5 साल बाद मासिक किराया बढ़कर 23.6 लाख और दस साल बाद 29.5 लाख हो जाएगा।

खेलों में भी हिस्सा लेते है अभिषेक

Abhishek Bacchan

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि बच्चन फैमिली ने भारतीय स्टेट बैंक को अपने बंगले जलसा के पास स्थित एक बिल्डिंग में 3,150 वर्ग फुट जगह दी है। गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिल्मों के अलावा खेलों में भागीदारी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि अभिषेक ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना राखी है। वे अब ज्यादातर खेलों में ऐक्टिव नजर आते है। उनकी अपनी कबड्डी टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर’ भी है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहले के मुकाबले फिल्मी पर्दे पर साल में एक या दो बार ही दिखाई देते हैं। पिछली बार उन्हें स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ में देखा गया था, जो जी5 पर मौजूद है। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपनी अगली डांस ड्रामा फिल्म ‘बी हैप्पी’ अनाउंस की है। इसके अलावा उन्हें ‘हाउसफुल 5’ में देखा जाएगा।

ये बॉलीवुड स्टार्स हैं अपनी सौतली मां के लाडले, सगे बच्चों से बढ़कर मिला प्यार, लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है शामिल

Exit mobile version