Posted inबॉलीवुड

बहन श्वेता और मां के लिए अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय से तोड़ा रिश्ता, वायरल VIDEO से हुआ सनसनीखेज खुलासा 

Abhishek Bachchan Broke Off Relations With Aishwarya Rai And Aaradhya For Shweta And His Mother
Abhishek Bachchan broke off relations with Aishwarya Rai and Aaradhya for Shweta and his mother

Abhishek Bachchan : बच्चन फैमिली बॉलीवुड के नामी परिवारों में से एक हैं. कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाला बच्चन परिवार हर समय सुर्ख़ियों में बना रहता है. वह अपने प्रोफेशनल काम के साथ अक्सर पर्सनल लाइफ़ की वजह से भी ख़बरों में रहता हैं. पिछले महीने अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच खटपट की खबरें मीडिया में तेजी से फैली थी. लेकिन बाद में अभिषेक बच्चन ने खुद इन अफवाहों पर टाला लगा दिया था. लेकिन हाल ही में इस परिवार में ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला जिसके बाद फिर से ऐश और अभिषेक के रिश्तों को लेकर हवा दे दी है.

बहन और मां के साथ नजर आए Abhishek Bachchan

बच्चन फैमिली (Bachchan Family) की अक्सर पर्सनल लाइफ की वजह से खबरें रहती हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अभिषेक के साथ उनकी बहन श्वेता नंदा और मां जया बच्चन भी थीं. इस दौरान फैन्स ने ऐश्वर्या राय बच्चन को काफी मिस किया. इसी बीच बच्चन परिवार को साथ देखकर लोग पारा से फिर सातवें आसमान पर पहुंच गया. लोगों ने अभिषेक बच्चन के साथ जया और श्वेता बच्चन को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है क्योंकि उनके साथ ऐश्वर्या नहीं दिखी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

बच्चन परिवार (Bachchan Family) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. और ऐश के फैन्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि अभिषेक के साथ उनकी मां जया बच्चन और बहिन श्वेता नजर आ रही हैं. एयरपोर्ट पर जया को ग्रे कलर की फोटो में देखा गया. उन्होंने ऊपर से श्रग भी कैरी किया था. वहीं श्वेता कि बात करें तो ब्लैक पैंट के साथ लाइट कलर की जैकेट पहनें नजर आई हैं. श्वेता ने खुले बालों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. जया और श्वेता दोनों के हाथ में बैग भी थे.

अभिषेक बच्चन की हरकत पर भड़के फैंस

वहीं, अभिषेक बच्चन कि बात करें तो वो ब्लैक पैंट और ग्रे स्वेटशर्ट में नजर आए. अभिषेक ने व्हाइट शुज भी कैरी किया. अभिषेक कि परिवार (Bachchan Family) के साथ की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. लगातार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. हालाँकि कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अभिषेक बच्चन ने चुप्पी तोड़ी थी. अभिषेक बच्चन ने दावा किया था कि उनका कोई तलाक नहीं हुआ है. लेकिन ये वीडियो वायरल होने के बाद भी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.

बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय को किया दरकिनार

एक बार फिर से बच्चन परिवार (Bachchan Family) ऐश के बिना ही मीडिया में सामने आए हैं. इससे ऐश के फैन्स के मन में फिर से चिंता हो गई हैं. और उन्होंने तुरंत ऐश्वर्या राय बच्चन की अनुपस्थिति को नोटिस किया गया. सोशल मीडिया पर मीडियाकर्मियों द्वारा साझा किए गए इस वीडियो पर ऐश के फैन्स टिप्पणी कर ऐश्वर्या के बारे में पूछ रहे हैं. एक अन्य ने लिखा- ‘ऐश्वर्या कहां हैं?’ इससे ऐश्वर्या के साथ अभिषेक के तलाक की अफवाहों को तेज कर दिया था. पिछले कुछ समय से दोनों अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं और बच्चन परिवार से प्यार करने वाले लोग इस बात को लंबे समय से नोटिस कर रहे हैं.

अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में आई दरार

बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अनबन को लेकर खबरें आई थीं. इसमें यह भी कहा गया था कि ऐश्वर्या और अभिषेक अलग हो रहे हैं और वो तलाक लेने वाले हैं. हालाँकि अभिषेक ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था. उन्होंने अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए कहा कि वो अभी भी शादीशुदा हैं. हालांकि ऐश के फैन्स फिर भी बच्चन परिवार (Bachchan Family) को लगातार घेरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : इस एक क्वालिटी की वजह से बच्चन परिवार की बहू बन गई थी ऐश्वर्या राय, लेकिन सास जया को अब होने लगी है दिक्कत

Exit mobile version