Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करते रहते हैं। हालांकि कभी-कभी बिग बी ऐसे ट्वीट कर देते हैं कि फैंस भी काफी हैरत में पड़ जाते हैं। कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट किया था कि जाने का समय आ गया है।
जिसे देख फैंस हैरत में पड़ गए ते और कहने लगे थे कि वह इस तरह न लिखा करें। अब फिर से बिग बी ने एक ट्वीट किया है, जिसे देख फैंस कनफ्यूज हो गए और पूछ रहे हैं कि वो आखिर क्या कहना चाहते हैं।
अभिषेक बच्चन मेरे उत्तराधिकारी नहीं – Amitabh Bachchan
T 5323 – मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे 🙏🙏
पूज्य बाबूजी के शब्द 🙏🙏
और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं
👇🏽 नीचे भी पढ़िए, एक नयी शुरुआत— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैंस का दिमाग चकरा गया है। बता दें कि बिग बी ने ट्वीट किया, मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे। पूज्य बाबूजी के शब्द। और अभिषेक उसे निभा रहे हैं। दरअसल हाल ही में अभिषेक ने यूरोपियन टी-20 क्रिकेट लीग से हाथ मिलाया है। वह इस लीग के को-फाउंडर और प्रमोटर हैं। इस लीग की यूरोप में 15 जुलाई से शुरुआत हो रही है, जिसमें तीन देशों की 6 टीमें भाग लेंगी। अमिताभ ने इसी नई शुरुआत को लेकर बेटे और उत्तराधिकारी वाला पोस्ट किया है। पर इसे देख यूजर्स कन्फ्यूज हैं।
यूजर्स ने Grok से पूछा कैसे बने अमिताभ बच्चन के उत्तराधिकारी
well done Abhishek for this fresh initiative .. may you succeed in this too ..🙏 https://t.co/AXI0ibpFSv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस पोस्ट ने यूजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है। कमेंट सेक्शन में कई उलझन में फंसे यूजर्स ने पोस्ट का मतलब शहंशाह से पूछा है। तो वहीं कुछ ने X के AI Grok से ही बच्चन के ट्वीट का मतलब पूछ लिया है। एक यूजर ने लिका, ग्रोक क्या तुम बता सकते हो इस ट्वीट का मीनिंग क्या है? एक और ने कमेंट किया, ‘ग्रोक अमिताभ बच्चन का उत्तराधिकारी बनने के लिए मुझे क्या करना चाहिए? एक अन्य यूजर ने लिखा, ग्रोक क्या अमिताभ खुद ट्वीट करते हैं? भाई अमित जी क्या कहना चाह रहे हैं, तुझे कुछ समझ आया?’
यूजर्स ने Amitabh Bachchan की सोच को बताया पुराना
वहीं एक अन्य यूजर ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पूछा, महोदय आप क्या कहना चाहते हो? हरिवंश राय बच्चन सर के उत्तराधिकारी आप हुए, आपके उत्तराधिकारी अभिषेक सर हुए..!!बात यहां तक तो ठीक है, पर कहीं ना कहीं आप कुंठित हो क्योंकि आपके घर में अभिषेक बच्चन सर कहां तक बढ़ाएंगे आपके वंश को क्योंकि उनकी तो सुपुत्री हैं।
रही बात आपकी तो आज भी आप पुरुष प्रधान समाज को महत्व देते हो, आज भी आप नारी को पुरुष के समान नहीं मानते हो…आप और आपकी सोच अभी भी उसी दौर की हैं जिस दौर के आप हो।
ये भी पढ़ें: 15 दिन पहले ही हो चुकी थी सौरभ राजपूत की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई दर्दनाक सच्चाई