Posted inबॉलीवुड

ईशा मालवीया को नहीं भूले अभिषेक कुमार, वैलेंटाइन डे पर इजहार किया अपना प्यार, बोले -‘अब भी मैं तुमसे बेइंतहा..’ 

Abhishek Kumar Expressed His Love For Isha Malviya On The Occasion Of Valentine'S Day

Abhishek Kumar: सलमान खान का मशहूर शो ‘बिग बॉस 17’ का सफर खत्म हो गया है लेकिन शो के कंटेस्टेट लगातार खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। बिग बॉस में अपने गुस्से के लिए फेमस होने वाले अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने शो के दौरान तो खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन एक बार फिर से उड़ारियां शो का हिस्सा रहे अभिषेक ने बुधवार को एक ऐसी इंस्टा स्टोरी शेयर की जो अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, उन्होंने ये नोट वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया।

Abhishek Kumar ने अपने प्यार का किया इजहार

बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद से ही अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। फैंस उन्हें बेशुमार प्यार दें रहे हैं। बीते बुधवार को वैलेंटाइन डे के दिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक खास इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि,

‘मैं तुझे उतना ही चाहता हूं अभी भी, तुझे खोना नहीं चाहता कभी भी, पर अब जब मैं तुझे नहीं चाहिए, मेरी आवाज रह रही है दबी सी।’

अभिषेक की ये स्टोरी देखने के बाद हर कोई ये अनुमान लगा रहा है कि उन्होंने ये नोट अपनी पूर्व प्रेमिका ईशा मालवीया के नाम लिखा है। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया हैं और अभिषेक के प्यार की तारीफ कर रहा है।

‘उड़ारियां’ पर हुई थी Abhishek Kumar और ईशा की मुलाकात

ईशा मालवीया और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की मुलाकात कलर्स के मशहूर शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर हुई थी। हालांकि इस से पहले दोनों की जान पहचान एक अलबम शूट के दौरान पहले से ही हो चुकी थी। शो में काम करते समय एक बार फिर से ईशा और अभिषेक में प्यार पनपा और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और कुछ महीनों के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। ईशा और अभिषेक बिग बॉस 17 में मिला, जहां दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिले। रियलटी शो में एक्ट्रेस के दूसरे बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल का भी खुलासा हुआ।

Abhishek Kumar का वर्क फ्रंट

बिग बॉस 17 से मशहूर हुए अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) घर से बाहर आने के बाद से काम में काफी व्यस्त हैं। उन्हें एक के बाद एक प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे हैं। हाल ही में वह मन्नारा चोपड़ा के साथ म्यूजिक अलबम सॉन्ग ‘सांवरे’ में साथ दिखाई दिए हैं।  मन्नारा और अभिषेक की कैमिस्ट्री भी फैंस को खूब भा रही हैं। वहीं, खबरों के अनुसार अभिषेक जल्द आगामी खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आने वाले हैं। उन्हें इस शो के लिए खुद रोहित शेट्टी ने बिग बॉस के घर में अप्रोच किया था।

ये भी पढ़े: ये हैं WWE के 5 ऐसे खिलाड़ी, जो दूसरे खेलों में भी हैं माहिर, कोई खेलता है फुटबॉल, तो क्रिकेट का है बादशाह

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version