Posted inबॉलीवुड

रेप करने के बाद फरार हुआ एक्टर, नंबर भी बदला और…… पुलिस भी नहीं पा रही ढूंढ

Actor-Absconded-After-Raping-Changed-His-Number-And-Even-Police-Is-Unable-To-Find-Him
The actor absconded after raping

Actor: लोग हवस में इतने डूब चुके हैं कि वे आसानी से किसी को भी अपना शिकार बना रहे हैं. उसे न तो उम्र की परवाह होती और न ही किसी रिश्ते की, चाहे वह दोस्त हो या अपने रिश्तेदार. जब लोग बैचैन होते तो वे अपनी भूख मिटा लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि बाद में इसका क्या परिणाम होगा?

तो आइये जानते हैं इस एक्टर (Actor) के बारे में जो रेप करने के बाद भाग गया लेकिन अब पुलिस भी उसका पता नहीं लगा पा रही है?

विवादों में क्यों घिरा है यह Actor?

Ajaz Khan Missing After Rape

बता दें कि ये कोई एक्टर (Actor) नहीं बल्कि अभिनेता और सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के पूर्व प्रतियोगी एजाज खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अभिनेत्री के मुताबिक एजाज ने उन्हें प्रपोज करते हुए कहा था कि हमारा धर्म चार शादियों की इजाजत देता है. अभिनेत्री ने 4 मई को एजाज के खिलाफ चारकोप थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

मीडिया के अनुसार, पुलिस ने अदालत में उसकी जमानत का विरोध किया था. साथ ही सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका भी जताई और कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से एजाज फरार है. एक विशेष टीम उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Also Read…‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती

कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

एक्टर (Actor) एजाज खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 64, 64(2एम), 69, 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई के डिंडोशी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। पुलिस ने अभिनेता की जमानत याचिका का विरोध किया था.

अगर उनके दूसरे विवाद यानी ‘हाउस अरेस्ट’ की बात करें तो उनका शो 11 अप्रैल को शुरू हुआ था. शो के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. उसके बाद इस पर अश्लीलता बढ़ाने का आरोप लगा. शो को बैन करने की मांग उठने लगी, जिसके बाद उल्लू ऐप से सभी एपिसोड हटा दिए गए.

पुलिस को भी पता लगाना हुआ मुश्किल

कोर्ट से झटका मिलने के बाद एक्टर (Actor) एजाज खान फरार हो गया है. मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने एजाज खान को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

उसका मोबाइल भी बंद है, जिससे उसकी तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब हर संभावित ठिकाने पर छानबीन कर रही है।

Also Read…‘अभिषेक हमेशा….’ आरसीबी को हराने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने खोली इस खिलाड़ी की पोल, तो इस खिलाड़ी के बांधे तारीफ के पुल

Exit mobile version