Actor: बॉलीवुड सितारे लग्जरी लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं। उनके शौक भी बड़े होते हैं। ये सितारे महंगे कपड़ों से लेकर महंगी गाड़ियों में नजर आते हैं। कई सितारों को आपने बड़ी-बड़ी गाड़ियों में ट्रेवल करते देखा होगा। लेकिन इस बीच एक स्टार ऐसा भी है जो आज भी मारुति वैगनआर कार चलना पसंद करता है। चलिए आपको बताते हैं उस एक्टर (Actor) के बारे में जो मारुति वैगनआर को चलाने का शौक रखता है।
मारुति वैगनआर चलाना पसंद करता है ये Actor
ये एक्टर (Actor) कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह में नजर आने वाले आदिल हुसैन हैं। हाल ही में एक्टर के एक इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें वह बात कर रहे हैं कि समाज किस तरह से मशहूर हस्तियों की स्थिति और छवि को परिभाषित करता है। आदिल ने उल्लेख किया कि उनके पड़ोसी उनसे पूछते थे कि उनके पास मारुति वैगनआर क्यों है। जाहिर है यह किसी ऐसे व्यक्ति से पूछने के लिए वैध प्रश्न लगता है जो दशकों के अनुभव के साथ एक सफल एक्टर रहा है। आदिल कहते हैं कि उन्हें वैगनआर पसंद है क्योंकि वह सड़क पर कम जगह लेती है, यह लंबी है, यह उच्च माइलेज देती है और कार उद्देश्य बिंदु ए से बिंदु बी तक यात्रा करना है।
महंगी कारों का मालिक नहीं बनना चाहता ये Actor
एक्टर (Actor) आदिल हुसैन ने कहा बुनियादी मानसिकता होनी चाहिए, अधिकांश लोगों में यह मानसिकता नहीं होती। वे अपनी कारों पर जितना संभव हो उतना खर्च करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि एक महंगी कार सार्वजनिक रूप से उनकी छवि को परिभाषित करती है। आदिल हुसैन कहते हैं कि मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू आदि जैसे कार ब्रांड उनकी छवि को परिभाषित नहीं कर सकते। उन्हें अपनी उपलब्धियों को मान्य करने के लिए महंगी कारों के मालिक होने की जरूरत नहीं है। यह एक विकसित विचार है जो अधिकांश लोगों के समझ में नहीं आता। फिर भी, यह हमें अभिनेता के विनम्र स्वभावा के बारे में जानकारी देता है।
इन फिल्मों में नजर आ चुका है Actor
बता दें कि एक्टर (Actor) आदिल हुसैन ने बतौर कलाकार साल 1986 में असम की एक फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2009 में शाहिद कपूर की कमीने से इन्होंने हिंदी सिनेमा में एंट्री मारी। तब से लेकर अब तक वह कबीर सिंह, इश्किया, इंग्लिश विंग्लिश, लाइफ ऑफ पाई और बैलबॉटम जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। आखिरी बार उन्हें एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ में देखा गया था। आदिल बड़े ही ठहराव के साथ बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर सादगी से दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें: इस फिल्म से इमरान हाशमी को मिला ‘किसिंग किंग’ का टैग, नाना पाटेकर की दुश्मन के साथ इश्क लड़ा बने रोमांटिक हीरो
“ये दूसरा हिटमैन है”, आशुतोष शर्मा की जांबाज पारी का फैन हुआ सोशल मीडिया, विपराज पर भी लुटाया प्यार