Actor: होली के मौके पर इंडस्ट्री से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हैरी पॉटर सीरीज के एक पॉपुलर किरदार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर साइमन फिशर बेकर का निधन हो गया है। एक्टर (Actor) ने 63 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। अब एक्टर की मौत को उनके मैनेजर ने कंफर्म कर दिया है। जिसे सुनने के बाद उनके फैंस का दिल टूट गया है।
फेमस Actor का हुआ निधन
बता दें कि हैरी पॉटर के अलावा साइमन फिशर बेकर को डॉक्टर हू के लिए भी जाना जाता था, जो एक पॉपुलर ब्रिटिश साइंस फिक्शन टेलीविजन सीरीज है। बताया जा रहा है कि एक्टर (Actor) साइमन फिशर बेकर का निधन बीते दिन यानी 9 मार्च 2025 को हुआ था।
अब उनके निधन की खबर को कंफर्म करते हुए उनके एजेंट, जाफरी मैनेजमेंट के किम बैरी ने एक बयान देते हुए ये दुखद खबर दी है। उन्होंने कहा, ‘आज मैंने साइमन फिशर-बेकर के रूप में न सिर्फ एक क्लाइंट, बल्कि 15 सालों का एक क्लोज पर्सनल फ्रेंड भी खो दिया।’
इस किरदार से फेमस हुए थे Actor
बता दें कि हैरी पॉटर में भूत का किरदार निभाने वाले एक्टर (Actor) साइमन फिशर बेकर ब्रिटिश एक्टर थे, जिनका जन्म 25 नवंबर साल 1961 को हुआ था। उन्होंने कई हिट टेलीविजन सीरीज में काम किया था और कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते थे। बीबीसी की सीरीज ‘पपी लव’ (Puppy Love) में Tony Fazackerly के रोल के लिए उन्हें खूब पसंद किया गया था। फिल्म हैरी पॉटर एंड द फिलोसोफर्स स्टोन (Harry Potter and the Philosophers Stone) में द फैट फ्रायर के रोल से वह काफी फेमस हो गए थे।
Actor का अकाउंट नहीं होगा बंद
एक्टर (Actor) के निधन के बाद उनके फैंस शोक में हैं। लेकिन उनके निधन के बाद भी उनके अकाउंट को कुछ दिन के लिए खुला रखा जाएगा। इस अकाउंट से कुछ पोस्ट किया जाएगा या नहीं अभी तक इसके बारे में कुछ तय नहीं हुआ है। वहीं, अब फैंस एक्टर के निधन के बाद से उदास हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख प्रकट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। साथ ही एक्टर साइमन फिशर बेकर के करीबियों को सांत्वना दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: शादी के 4 महीने बाद ही पराए मर्द के साथ पकड़ी गई ये एक्ट्रेस, पति ने लगाए गंभीर आरोप