Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड छोड़ मौलाना बना ये खूंखार विलेन, 28 साल से कर रहा मुस्लिम धर्म का प्रचार

बॉलीवुड छोड़ मौलाना बना ये खूंखार विलेन, 28 साल से कर रहा मुस्लिम धर्म का प्रचार

Actor: आपने हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस देखी होंगी, जिन्होंने धर्म के नाम पर फिल्मों से दूरी बना ली। इन एक्ट्रेसेस में जायरा वसीम से लेकर सना खान का नाम सबसे पहले जहन में आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर (Actor) है, जो देखते ही देखते बॉलीवुड का खूंखार विलेन बन गया पर अचानक से इंडस्ट्री को छोड़कर अल्लाह की राह पर निकल पड़ा। चलिए आपको बताते हैं उस एक्टर के बारे में।

Actor ने 15 फिल्मों में निभाया विलेन का किरदार

Arif Khan

ये एक्टर (Actor) कोई और नहीं बल्कि आरिफ खान है। एक्टर ने 1990 में आई फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में विलेन के तौर पर वह हमेशा टशन में नजर आए। इस फिल्म में अजय देवगन के हाथों वह खूब पिटे थे, लेकिन फिल्म में इन्हें नोटिस भी किया गया और पहचान मिल गई। इस फिल्म के बाद एक्टर मुस्कुराहट, बागी सुल्तानिया, मोहरा, अलंकार, हलचल, दिलजले और वीरगति जैसी कई फिल्मों में नजर आए। इन सभी में उन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया। अपने करियर में आरिफ ने 15 फिल्मों में काम किया। इनकी आखिरी फिल्म साल 2007 में आई थी। जिसका नाम ‘अ माइटी हॉर्ट’ था। ये हॉलीवुड फिल्म थी जिसमें इन्होंने टैक्सी ड्राइवर का रोल प्ले किया था।

फिल्में छोड़ मौलाना बना Actor

Arif Khan

आरिफ खान ने भले ही काम फिल्में की हो लेकिन उन्होंने अजय देवगन से लेकर सुनील शेट्टी जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया। लेकिन एक्टर (Actor) को बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ ज्यादा दिनों तक रास नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर अल्लाह की राह पर चलने का फैसला किया। 1997 के दौरान आरिफ तबलीगी जमात से जुड़ गए। इसके बाद मुस्लिम आधात्मिक कार्यों में मुख्य तौर पर सक्रिय हो गए। साथ ही उन्होंने इस्लाम धर्म का प्रचार किया और लोगों को इस्लाम के उसूलों से अवगत कराया।

Actor ने इस वजह से छोड़ा बॉलीवुड

Actor Arif Khan

एक पुराने इंटरव्यू में एक्टर (Actor) आरिफ खान ने शोबिज छोड़ने के फैसले को लेकर बात की थी। ये इंटरव्यू लहरें रेट्रो को दिया था। जिसमें एक्टर ने कहा था – ‘काफी बेचैनी हो रही थी। सुकून नहीं मिल रहा था। मन में किसी ना किसी बात का लालच रहता था। जैसे कभी रोल का तो कभी फिल्म का। इस तरह संतुष्ट नहीं हो पा रहा था। इंडस्ट्री में काम करने के दौरान बुरी आदत भी लग गई थी। नशा करने लगा था, नींद नहीं आती थी। जिसकी वजह से नशे का सहारा लेना पड़ा, जिस वजह से अल्लाह की शरण में चले गए।’

वहीं अब मौलाना बनने के बाद आरिफ खान का लुक पूरी तरह से बदल चुका है। उनकी लेटेस्ट फोटो देखकर आपका उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाएगा। अब वह अपनी लाइफ सादगी से जीते हैं। उनका लुक एकदम मौलाना जैसा है। सोशल मीडिया पर उनके भाषणों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: इंडस्ट्री में होली के दिन पसरा मातम, सिर्फ 24 साल की उम्र में फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत, सामने आई होश उड़ा देने वाली वजह

Exit mobile version