Posted inबॉलीवुड

इन एक्टर्स जिनको आप समझते थे बाहरी लेकिन असल में Bollywood से रखते है ताल्लुकात

इन एक्टर्स जिनको आप समझते थे बाहरी लेकिन असल में Bollywood से रखते है ताल्लुकात

2. विक्की कौशल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Bollywood एक्टर विक्की कौशल का नाम, जो हाल ही में कैटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है। बता दें वो एक ऐसे परिवार से आते है जो काफी समय से हिंदी सिनेमा के साथ जुड़ा हुआ है। लिहाजा ये बात हर किसी को नहीं पता है, कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का बॉलीवुड से खास संबंध था। उनके पिता स्टंटमेन थे, जिनका बॉलीवुड से पहले से ही संबंध था। बता दें विक्की ने एक बार बताया था कि उन्होंने और उनके परिवार ने सीढ़ी के एक-एक कदम को देखा है।

Exit mobile version