Actress Affair With Politicians: बॉलीवुड में आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेसेस के अफेयर की खबरें सामने आती रहती हैं। क्रिकेटर्स और एक्टर्स संग आपने बॉलीवुड की हीरोईनों के अफेयर की खबरें खूब सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम राजनेताओं (Actress Affairs With Politicians) के साथ जुड़ चुका है। ये एक्ट्रेसेस नेताओं संग इश्क के पेच लड़ा चुकी हैं।
1.बिपाशा बसु
समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता और बिजनेसमैन अमर सिंह का बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress Affairs With Politicians) बिपाशा बसु के साथ अफेयर था। बता दें कि इन दोनों की बातचीत की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई ती और इसी वजह से कहा जाता है कि बिपाशा का अफेयर अमर सिंह के साथ था। लेकिन एक्ट्रेस ने ऑडियो टेप में अपनी आवाज होने से इनकार कर दिया था।
2.नगमा
बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress Affairs With Politicians) और कांग्रेस नेत्री नगमा का नाम कई सेलिब्रिजीस के साथ जुड़ा था। इंडियन क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ ब्रेकअप के बाद उनका अफेयर साउथ इंडियन एक्टर और पॉलिटिशियन शरद कुमार के साथ था। जब दोनों रिलेशनशिप में आए थे, तब वह शादीशुदा थे। इसी के चलते जैसे ही जब शरद कुमार की पत्नी वरलक्ष्मी को इस अफेयर के बारे में पता चला तो शरद कुमार और उनकी पत्नी का तलाक हो गया था।
3.सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress Affairs With Politicians) सोनाली बेंद्रे का अफेयर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे से जुड़ा था। दोनों को कई बार साथ में देखा जाता था। कहा तो यहां तक जाता था कि राज ठाकरे सोनाली बेंद्रे के साथ शादी करना चाहते थे। हालांकि राज ठाकरे ने बाल ठाकरे की सलाह पर अपने रास्ते अलग कर लिए थे क्योंकि वह उस समय पहले से ही शादीशुदा थे और इसका प्रभाव उनकी छवि पर पड़ता।
4.जय ललिता
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयराम जयललिता राजनीति में आने से पहले एक्ट्रेस (Actress Affairs With Politicians) थीं। जिस वक्त पॉलिटिशन और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री मरुधर गोपालम रामचंद्रन के साथ उनका रिश्ता जुड़ा, उस वक्त वे राजनीति में नहीं आई थी। (MGR) के निधन के बाद वे तमिलनाडु में उनकी उत्तराधिकारी बनकर उभरीं। बता दें कि जयललिता MGR से लगभग 31 साल छोटी थीं। दोनों ने न केवल साथ में कई फिल्में की थीं, बल्कि MGR उनके राजनीतिक मेंटर भी थे।
5.राधिका कुमारस्वामी
कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस (Actress Affairs With Politicians) कुट्टी राधिका ने 2006 में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हरदनहल्ली देवेगोड़ा कुमारास्वामी से शादी कर सबको हैरान कर दिया था। राधिका एच डी कुमारास्वामी से लगभग 27 साल छोटी हैं। शुरुआत में उन्होंने अपनी शादी को गुप्त रखा। लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने न केवल शादी, बल्कि कुमारास्वामी से अपनी एक बेटी होने का भी खुलासा किया।