Posted inबॉलीवुड

साई पल्लवी से पहले सीता बनकर छा चुकी हैं ये 5 एक्ट्रेसेस, आज भी माता समझकर पूजते हैं दर्शक

Actress-In-Sita-Role-These-5-Actresses-Were-Famous-As-Sita-Before-Sai-Pallavi

Actress In Sita Role: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर काफी बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट अनाउंस की गई है। जिसे देख फैंस के मन में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फिल्म में रणबीर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के किरदार में हैं। दोनों का लुक फिल्म के सेट से रिवील भी हो चुका है। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि साई पल्लवी से पहले कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस रामायण में सीता (Actress In Sita Role) का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी लूट चुकी हैं।

1.दीपिका चिखलिया

Dipika Chikhlia-Arun Govil

सीता माता का किरदार निभाकर जो एक्ट्रेस सबसे ज्यादा फेमस हुईं, वो हैं दीपिका चिखलिया। जी हां, दीपिका को सीता माता (Actress In Sita Role) के किरदार में देख ऐसा लगता था मानो सच में कोई देवी हों। बता दें कि दीपिका ने रामानंद सागर की रामायण में सीता मां का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को बहुत पसंद किया गया था। दूरदर्शन काल का समय ऐसा था कि वे जहां जाती थी लोग उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लग जाते थे।

2.देबिना बनर्जी

Debian Bonnerjee

साल 2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण को दोबारा बनाया। इस सीरियल में सीता (Actress In Sita Role) का किरदार टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने निभाया था। एनडीटीवी इमेजिन पर टेलीकास्ट हुई ये रामायण भी काफी हिट रही थी। साथ ही सीरियल में सीता माता के रोल में नजर आई देबिना बनर्जी को भी उनके रोल के लिए काफी पसंद किया गया था।

3.स्मृति ईरानी

Smriti Irani

दूरदर्शन काल में जब रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण को बहुत पसंद किया गया तो बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने मिलकर भी एक धारावाहिक रामायण बनाया। इस शो में श्री राम नीतिश भारद्वाज बने और माता सीता (Actress In Sita Role) का किरदार एक्ट्रेस से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी ने निभाया था। बीआर चोपड़ा की कोशिश तो यही थी कि उनके भी धारावाहिक को रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण जैसा ही नाम मिले।

4.रूबीना दिलैक

Rubina Dilaik

टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक को कौन नहीं जानता। कैसे वह अपनी एक्टिंग से हर किरदार में जान डाल देती हैं। स्टार भारत के सुपरहिट सीरियल्स में से एक था मोहित रैना स्टारर सीरियल देवों के देव महादेव। शो में जब रामायण का अध्याय दिखाया गया, तब सीता (Actress In Sita Role) का रोल प्ले किया था छोटी बहू से खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूबीना दिलैक ने। रूबीना को सीता माता के रोल में काफी पसंद किया गया था।

5.मदिराक्षी मुंडले

Madirakshi Mundle-Ashish Sharma

साल 2015 में पहली बार एक सीरियल सिया के राम को माता सीता को केंद्र में रखकर बनाया गया। यहां माता सीता (Actress In Sita Role) के किरदार में एक्ट्रेस मदिराक्षी मुंडले और भगवान श्री राम के किरदार में एक्टर आशीष शर्मा नजर आए थे। इस सीरियल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस ने अपने किरदार में जान डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। एक्ट्रेस को सीता के रोल में काफी पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 ऑन-स्क्रीन जोड़ियां, जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल, हमेशा के लिए जुबान पर याद रह गए नाम

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान! बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वाले 6 खिलाड़ी बाहर
Exit mobile version