Actress: बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। कुछ जल्दी अपनी जगह बना लेते हैं तो कुछ को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। एक एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए काफी कुछ सहना पड़ता है जिनमें से कास्टिंग काउच एक है। अक्सर कई एक्ट्रेसेस इस पर बात करती हुई नजर आती हैं। हाल ही में एक और एक्ट्रेस (Actress) का कास्टिंग काउच को लेकर दर्द छलका है। एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह डायरेक्टर ने उनसे गंदी डिमांड की थी।
कास्टिंग काउच को लेकर Actress का छलका दर्द
ये एक्ट्रेस (Actress) कोई और नहीं बल्कि ग्रेट ग्रैंड मस्ती और राम रतन जैसी फिल्मों नजर आ चुकी कंगना शर्मा है। आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें बिग बॉस 18 में गेस्ट के तौर पर भी देखा गया था। हाल ही में एक्ट्रेस पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंची। जहां उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया। एक्ट्रेस ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया और उनसे सरेआम एक गंदी डिमांड कर दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस काफी भड़क गई थीं।
Actress से की थी अंडरवियर उतारने की डिमांड
एक्ट्रेस (Actress) कंगना शर्मा ने बताया कि एक एजेंसी के मालिक ने मुझको अपने ऑफिस में बुलाया और मैं वहां पर चली गई थी, फिर उन्होंने मुझे कहा कि तुमको पता है ना कि इसमें कितना ज्यादा बोल्ड सीन है? तो मैंने उनको कहा कि हां, उसमें लव मेकिंग सीन है। तो उसने कहा कि ओरल सीन भी कर लोगी तो मैंने कहा हां कर लूंगी। एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में बताया कि तब मैंने एक फ्रॉक वाली ड्रेस पहन रकी थी और इसको देखकर उसने उनसे कहा कि तुम मुझे अपना अंडरवियर उतारकर हाथ में दे दो। इस बात को सुनकर मैं बहुत हैरान हो गई और मैंने उनको कहा कि यह कौन सा तरीका है। इतने सारे लोगों के बीच में कोई ऐसी बात कैसे कर सकता है।
कास्टिंग डायरेक्ट को थप्पड़ मारने वाली थी Actress
एक्ट्रेस (Actress) कंगना शर्मा ने आगे बताया कि “मैंने उसको कहा कि तू मेरे से यहीं थप्पड़ खाएगा या बाहर। तो उसने मुझको कहा कि मैं तो तुम्हारी बोल्डनेस चेक कर रहा था। तो मैं और भी ज्यादा गुस्सा हो गई और उसको कहा कि मेरे कपड़े उतरवाकर, तुम मेरी बोल्डनेस चेक करोगे? मैंने उसको गाली दे दी और कहा कि चले जा वरना यही जलती हुई डिमा तेरे मुंह पर दे दूंगी। कास्टिंग डायरेक्टर को जब मैंने ऐसी बातें बोली तो वह भी काफी हैरान हो गया और उसने मुझे कहा कि नहीं प्लीज यह सब किसी को बताना मता। मैं तो बस तुमसे यूं ही कह रहा था।”
ये भी पढ़ें: इन 3 अभिनेत्रियों ने कपड़े उतार कर बचाया अपना डूबता करियर, सीन देखकर डायरेक्टर्स को भी आ गयी थी शर्म
सिर्फ सेटिंग के बूते CSK से खेलेगा ये खिलाड़ी, गली-मोहल्ले की टीम में भी शामिल करने के नहीं लायक