Posted inबॉलीवुड

फैंस को मिली खुशखबरी, माँ बनने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, इस अनोखे अंदाज में दी खास खबर 

Actress Richa Chadha Herself Informed That She Is Pregnant

Richa Chadha : हाल ही खबर सामने आई थी की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम माँ बनने वाली है। जिसके बाद से उनके फैंस खुशी से झूम उठे। इस बीच बॉलीवुड फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है,अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के माँ बनने की खबर सामने आ रहो है। इस खबर ने बॉलीवुड फैंस के खुशी को और बढ़ा दिया है। आपको जानकारी के लिए बात दें बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने साल 2022 में अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) से शादी रचाई थी और अब यह जोड़ा माता-पिता बनने वाले है।

Richa Chadha  ने अलग अंदाज में बताई खुशखबरी

Richa Chadha And Ali Fazal

बॉलीवुड की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंट होने की खबर साझा किया। इस दौरान अभिनेत्री ने बहुत अलग तरीका अपनाया,अभिनेत्री ने एक तस्वीर शेयर किया जिसमे 1+1=3 लिखा था। इस दौरान उन्होंने अपने पति अभिनेता अली फजल के साथ खींची हुई एक तस्वीर को भी शेयर किया। मशहूर अदाकारा ऋचा चड्ढा के पति ने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करते हुए लिखा की, “एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में सबसे तेज़ आवाज़ है”

यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर पर गिरी गाज, आखिरी 3 टेस्ट मैच से अचानक हुए बाहर, रिप्लेस करेगा 35 साल का ये बूढ़ा खिलाड़ी

इन फिल्मों ने दिया है ऋचा चड्ढा को पहचान

Richa Chadha And Ali Fazal

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को फैंस उनके शानदार अभिनय के लिए पसंद करते है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की दर्जों फिल्मों में काम कर चुकी है,इनकी गिनती सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती है। साल 2008 में इन्होंने ओए लक्की ओए फिल्म से बॉलीवुड में पदर्पण किया था,उसके बाद इन्हे फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर तथा मसान जैसी फिल्मों ने इन्हे खूब शोहरत दिया।

फुकरे रिटर्न्स में इनके अभिनय को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की आने वाली फिल्म अभी तो पार्टी शुरू हुई है में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी और सौरभ शुक्ल जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।  फैंस अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को माँ बनने की खबर पर खूब बधाई दे रहे है।

यह भी पढ़ें : काव्या मारन को IPL 2024 की ट्रॉफी जितवाएगा ये खिलाड़ी, सिर्फ 30 गेंदों में रनों का पहाड़ खड़ा कर दुश्मनों को दी चेतवानी

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version