Posted inबॉलीवुड

झाड़ू-पोछा करने वाली की शाहरूख खान ने बदली किस्मत, एक फिल्म से बन बैठी करोड़ों की मालकिन

Actress-Shahrukh-Khan-Changed-The-Fate-Of-The-Sweeper

Actress: बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी कलाकार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। इन्हें भारत में खूब पसंद भी किया जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया। यहां तक एक्ट्रेस ने दुकानों में झाड़ू-पोंछा तक किया है, लेकिन अब ये राजकुमारियों जैसी जिंदगी जीती हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) को पहला मौका बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान ने दिया था। चलिए आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में।

फिल्मों में आने से पहले झाड़ू-पोंछा करती थी एक्ट्रेस

Mahira Khan

जिस एक्ट्रेस (Actress)की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान है। जो पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी फेमस है। हालांकि यहां तक पहुंचने का माहिरा का सफर काफी कठिनाइयों से भरा रहा।

क्योंकि जब वह अपने शुरुआती दिनों में कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रही थी तो वहां अपना खर्च चलाने के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट में काम किया और Rite Aid में कैशियर से लेकर दुकान में झाड़ू-पोंछा तक काम उन्हें करना पड़ा था।

शाहरुख खान की फिल्म से मिली एक्ट्रेस को पहचान

Mahira Khan-Shahrukh Khan

बता दें कि माहिरा खान का जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची, पाकिस्तान में हुआ था, उनके पिता हाफिज़ खान भारत के दिल्ली से थे, जो बाद में पाकिस्तान चले गए। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल से की और फिर कैलिफोर्निया (यूएसए) की यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउदर्न कैलिफोर्निया में एडमिशन लिया।

जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) को पहचान शाहरुख खान की फिल्म रईस से मिली थी। जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीत लिया था। ये फिल्म हिट साबित हुई थी और माहिरा को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।

मोहम्मद रिजवान को ईशान किशन ने किया सरेआम ट्रोल, बोले- ‘उसके जैसे विकेटकीपिंग करने लगा तो फिर…’

करोड़ों की मालिकन है एक्ट्रेस

Mahira Khan

बता दें कि माहिरा खान का नाम पाकिस्तान की रईस और सक्सेसफुल एक्ट्रेस (Actress) की लिस्ट में शामिल है। वह छोटे से छोटे प्रोजेक्ट का भी लाखों में चार्ज करती हैं। माहिरा आलीशान बंगले में रहती हैं और महंगी कारों की शौकीन है। फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा माहिरा खान M By Mahira Khan के नाम से एक क्लोदिंग लाइन भी चलाती हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: ‘चार लोगों के लिए दाल में डाला जाता था 5 लीटर पानी’, बचपन में खाने के लिए तरसा था ये अमीर एक्टर

Exit mobile version