कौन है मेथियस डेनमार्क जिसे तापसी पन्नू कर रही हैं डेट, जानिए

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बिगीनी वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो के शेयर होने के बाद मेथियस बो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने हुए हैं. इस वीडियो में तापसी पन्नू अपनी बहन के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें कि मेथियस बो भी साथ ही दिखाई दे रहे हैं. दरअसल मेथियस डेनमार्क एक मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. तापसी पन्नू के साथ मेथियस को देखने के बाद सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि क्या तापसी मेथियस को पसंद करती हैं, और उनके साथ डेट कर रही हैं? आइए जानते हैं क्या है मेथियस और तापसी पन्नू की केमिस्ट्री

डेनमार्क के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी है मेथियस

बता दें, मात्र 6 साल की उम्र से ही मेथियस ने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया. मेथियस का जन्म 11 जुलाई 1980 में डेनमार्क में हुआ था. हम आपको बता दें कि मेथियस के माता-पिता भी बैडमिंटन के खिलाड़ी थे. मिथिलेश ने साल 2015 में यूरोपियन गेम्स में सफलता हासिल की थी, इसमें उन्हें गोल्ड मेडल मिला था. साल 2012 और 17 में उन्होंने यूरोपियन चैंपियनशिप में जीत हासिल की 2012 में समर ओलंपिक्स में उन्हें रजत पदक हासिल हुआ, जिसके बाद विश्व चैंपियनशिप में भी वे रजत पदक जीते. इतना ही नहीं डेनमार्क ने साल 2016 में वह एक टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, जिसमें उन्होंने थॉमस कप को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

 

मेथियस ने शेयर किया था एक छोटा सा स्टेच्यू

मेथियस ने माइकल जेंसन और थॉमस होवगार्ड जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ पार्टनरशिप की थी. उनका करियर लगभग दो दशक तक चला. इसके बाद साल की शुरुआत में उन्होंने बैडमिंटन से रिटायरमेंट भी ले लिया. मेथियस ने अपने करियर में बहुत सफलता हासिल की है. मैथियस बो के इतने शानदार करियर को सराहना देते हुए, जेनिस कप इंटरनेशनल ऑल स्टार टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजर्स द्वारा उनका एक छोटा सा स्टैचू भी तैयार करवाया गया था, जिसे बो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया.

 

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को भी पसंद है स्पोर्ट्स

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू भी स्पोर्ट्स की बहुत बड़ी लवर है. उन्हें ज्यादातर फिल्मों में भी ऐसी भूमिका निभाते हुए देखा गया है. उनकी फिल्म सूरमा में भी उन्हें हॉकी खिलाड़ी के रूप में देखा जा चुका है. तापसी पन्नू ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए यह भी कहा था कि, ”वह किसी स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक में भी काम करने का मौका चाहती है”.

 

मेथियस ने तापसी पन्नू के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की

मेथियस ने भी ताप्सी पन्नू के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, ” मैं एक बहुत किस्मत वाला हूं जो मैंने एक ऐसी लड़की को ढूंढ लिया, जो मेरे बकवास जोक्स पर भी खूब हंसती है. मैं पूरी कोशिश करता हूं कि, तुम्हारे चेहरे पर मेरी वजह से हंसी आए”. जैसे ही मेथियस ने यह पोस्ट की लोग उनकी रिलेशनशिप के बारे में चर्चा करने लगे. फिलहाल तापसी पन्नू की तरफ से इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

 

 

ये भी पढ़े:

क्या पूरी हो चुकी है सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच? CBI ने कहा |

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव बनने वाली है मां, बेबी बंप में शेयर की तस्वीरें |

मनरेगा जॉब कार्ड में दीपिका पादुकोण, लगातार खाते में जा रहा पैसा |

अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आये अक्षय कुमार, फोटो वायरल |

कार्तिक आर्यन से ब्रेक अप सारा अली खान को पड़ा महंगा, हाथ से निकली ये बड़ी फिल्म |

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *